herzindagi
wrong pairing

हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने...ये 5 संकेत बताते हैं कि रिश्ते में हो गई है 'गलत पेयरिंग'

पति-पत्नी के रिश्ते में गलत पेयरिंग का अर्थ है कि आपका लाइफ पार्टनर आपके लिए नहीं बना है। ऐसे में कुछ संकेतों से इस बात का पता लगाएं। 
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 17:12 IST

लाख कोशिशों के बाद भी कई बार हम अपने पार्टनर को समझने में असमर्थ होते हैं। हम इसमें खुद की गलती मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता। कभी-कभी गलत पेयरिंग, इसके पीछे कारण हो सकती है। गलत पेयरिंग यानी आपके लिए लाइफ पार्टनर का सही नहीं होना। ऐसे में बता दें कि यदि आप एक-दूसरे के लिए सही पार्टनर नहीं हैं तो ऐसे में यहां दिए गए कुछ संकेतों से पता लगी सकती हैं। ऐसे में इन संकेतों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन संकेतों से पता चलता है कि आपका जीवनसाथी आपके लिए नहीं बना है। जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से... 

रिश्तों में गलत पेयरिंग के संकेत क्या हैं?

  • किसी भी संबंध की शुरुआत में ही अगर आप अपने साथी के साथ कंफर्टेबल और स्थिरता महसूस नहीं करते हैं, तो यह खतरे की घंटी है। ऐसे में हो सकता है कि ये फैसला जल्दबाजी का नतीजा हो। वर्तमान में शांति की कमी आने वाले समय में रिश्ते को कायम रखने में बड़ी चुनौती बन सकती है।

relation tips in hindi

  • जब आप अपने पार्टनर के साथ रहना शुरू कर देते हैं, पर आपको उनके साथ अपना भविष्य नजर नहीं आता है, तो ऐसे रिश्ते को लंबा खींचना मुश्किल हो जाता है। अक्सर ऐसा तब होता है जब दोनों साथियों के जीवन के लक्ष्य (Goals) और प्राथमिकताएं एक-दूसरे से काफी अलग होती हैं।
  • यह सच है कि हर व्यक्ति की सोच अलग होती है, लेकिन एक सफल पार्टनरशिप के लिए कुछ हद तक विचारों और नजरिये का मेल बेहद जरूरी है। ऐसे में जीवन के लक्ष्यों और रुचियों में थोड़ी समानता होनी चाहिए। अगर इस चीज में दोनों एक-दूसरे से अलग हैं, तो भविष्य में तालमेल बिठाने और एक-दूसरे को समझने में बाधा आ सकती है।

इसे भी पढ़ें - अपने पति से कभी नहीं छुपानी चाहिए ये 5 बातें, वरना रिश्ते की डोर पड़ सकती है कमजोर

  • अपने साथी से मन की बात खुलकर साझा न कर पाना, रिश्ते में बड़ी गलतफहमियां पैदा कर सकता है। जब आप अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त नहीं कर पाते, तो यह संवादहीनता (communication gap) धीरे-धीरे रिश्ते में भावनात्मक दूरी को बढ़ा सकती है।

relation tips in hindi (3)

  • यदि आप हर विषय पर अपने साथी से अलग सोच रखती हैं, तो आपको इस रिश्ते के भविष्य पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इसके कारण आप भविष्य में हमेशा असहज (uncomfortable) महसूस करेंगी और यह पूरी तरह से अपनाने की भावना को रोक देगा।

इसे भी पढ़ें - लिव-इन पार्टनर का व्यवहार बदलने लगा है? रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले ये 3 लक्षण जरूर देखें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से... 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।