यह आदतें कर सकती हैं आपकी सोशल इमेज को डैमेज, रहें जरा बचकर

अगर आप इन आदतों से किनारा नहीं करतीं तो आपकी सोशल इमेज डैमेज हो जाएगी।

habits that can damage social image m

हम सभी में कुछ आदतें होती हैं। जहां कुछ आदतें अच्छी होती हैं और आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाती है। तो वहीं कुछ आदतें नेगेटिव होती हैं। आपको भले ही इसका अहसास ना हो, लेकिन यह आदतें कई बार आपकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर सोशल इमेज को डैमेज करती हैं। कहते हैं कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता और हम सभी में कुछ कमियां होती ही हैं। लेकिन कभी-कभी यह नेगेटिव आदतें आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए जल्द से जल्द इनसे छुटकारा पा लेना चाहिए।

इन आदतों को सुधारने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि ऐसी कौन सी आदतें हैं जो आपकी सोशल इमेज को नुकसान पहुंचाती हैं और किस तरह।

इसे जरूर पढ़ें-सोशल मीडिया के इन 5 ऐप्‍स के बिना अधूरी है हमारी जिदंगी

ऐसी कई आदतें होती हैं जो देखने में भले ही सामान्य लगे, लेकिन वास्तव में यह हमारे लिए काफी घातक होती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में-

डींगे हांकना

habits that can damage social image talking high

कई महिलाओं को अपनी तारीफ करने की काफी आदत होती है। उन्हें लगता है कि ऐसा करके वह अपनी पॉजिटिव इमेज दूसरों के सामने बनाती हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप अपने बारे में बहुत अधिक डींगे हांकती हैं तो इससे लोग आपकी वास्तविक अच्छाईयों को भी नहीं देख पाते क्योंकि उन्हें लगता है कि आप ऐसे ही फेंक रही हैं।

कुछ हद तक अपने बारे में बात करना ठीक है, लेकिन जरूरत से ज्यादा डींगे हांकने से बचें। वैसे भी कहा जाता है कि action is speak louder than words. इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी तारीफ खुद करने की जगह ऐसे काम करें, जिससे लोग आपकी तारीफ करने लग जाएं।

दूसरों की चुगली करना

habits that can damage social image gossiping

यह भी ऐसी आदत होती है जो कई महिलाओं में देखी जाती है। देखने में भले ही यह आदत सामान्य लगे लेकिन यह आपकी सोशल इमेज को पूरी तरह खराब कर देती है। दरअसल, जब आप दूसरों की चुगली करती हैं तो सुनने वाला व्यक्ति आपके बारे में ही गलत राय बना लेता है।

वहीं दूसरी तरफ, आप जिसकी चुगली करती हैं, अगर उसे सच्चाई का पता चलता है तो इससे उसके मन में भी आपको लेकर गलत धारणा बनती है। हो सकता है कि इससे सामने वाला व्यक्ति भी आपकी सीक्रेट बातें दूसरों को बताने लग जाए। इसलिए जहां तक हो सके, दूसरों की चुगली करने से बचें।

हरदम फोन पर लगे रहना

habits that can damage social image phone

आपको भले ही इसमें कोई बुराई ना नजर आए, लेकिन यह आदत भी सोशल इमेज को डैमेज कर सकती है। आजकल हर कोई अपने फोन में कई तरह के एप्स, गेम्स व सोशल मीडिया एप को डाउनलोड करके उसमें बिजी रहते हैं। ऐसे में यह उनकी आदत बन जाती है और फिर ऐसे लोगों को किसी के होने या ना होने से फर्क नहीं पड़ता।

इसे जरूर पढ़ें-इस तरह सजाएं अपना लिविंग रूम, घर का माहौल हमेशा रहेगा पॉजिटिव

वह घर से लेकर ऑफिस व पार्टी में भी फोन में ही बिजी रहते हैं। इससे लेकर लोग उनके बारे में गलत राय बना लेते हैं। हमेशा फोन पर लगे रहने वाली महिलाओं की सोशल व प्रोफेशनल इमेज दोनों पर ही नकारात्मक असर पड़ता है। लोग उनकी क्वालिटी पर ध्यान देने की जगह उनके फोन पर लगे रहने की हैबिट को ज्यादा नोटिस करते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP