herzindagi
How to save money during festivals

त्योहारों के समय इन टिप्स से बचाएं हज़ारों रुपये

त्योहारों के समय पैसे कैसे बचाए जाएं इससे जुड़े हैक्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। जानिए कुछ मनी सेविंग टिप्स। 
Editorial
Updated:- 2022-09-16, 13:43 IST

एक कॉमन भारतीय मिडिल क्लास घर में हमेशा ही त्योहारों से पहले खर्चे की लिस्ट तैयार होती है। त्योहारों में जितने काम होते हैं उतना ही ज्यादा खर्च भी होता है। मिठाई, पूजा की सामग्री, कपड़े, गहने, गिफ्ट, डेकोरेशन का सामान, किसी बड़ी चीज़ जैसे गाड़ी या घर की खरीदारी आदि बहुत कुछ होता है जो त्योहारों के सीजन में किया जाता है, लेकिन इतने खर्च के बीच ऐसे कई लोग होते हैं जो त्योहारों को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। त्योहारों के सीजन में अगर आपको कुछ ऐसे टिप्स पता हों जिनसे खर्च बचाया जा सके तो?

चलिए आज कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताते हैं जो त्योहारों के सीजन में आपकी मदद कर सकते हैं।

सबसे पहले बनाएं अपना बजट

त्योहारों में किसी भी तरह का खर्च करने से पहले आप बजट जरूर बना लें। एक तय अमाउंट अलग रख लें और उसी से खर्च करें। ओवरस्पेंडिंग से बचने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है और इसे आप जल्दी ही समझ सकते हैं। कई बार लोग डेकोरेशन आदि में बहुत ज्यादा खर्च कर देते हैं और उसके कारण उनका बजट ओवरबोर्ड हो जाता है। आपको ध्यान रखना है कि बिना बजट बनाए किसी भी तरह के खर्च को शुरू न करें।(होम बजट बनाने के तरीके)

अगर आपका बजट एक्सीड होता दिखे तो आप किसी और चीज़ से कटौती करना शुरू कर दें। ऐसे में आप पैसे जल्दी और आसानी से बचा पाएंगे।

money saving tips

इसे जरूर पढ़ें- सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम

अपने पुराने निवेश को देखें

त्योहारों के समय कई स्कीम्स आदि होती हैं जिसको लेकर लोग निवेश के बारे में सोचते हैं, लेकिन आपको ध्यान ये रखना है कि किसी भी नए निवेश के पहले आप अपने पुराने निवेश को देख लें। ऐसी स्कीम्स फायदा भी दे सकती हैं और आपका नुकसान भी कर सकती हैं। ऐसे में अगर ये लगता है कि किसी एक तरह की स्कीम में पैसा लगाने से ज्यादा फायदा मिलेगा तो उसी में निवेश करें। पुरानी गलतियों से सीख कर आपको अपने निवेश करना चाहिए।

बड़े त्योहार से पहले शुरू करें RD

हो सकता है आपके घर दिवाली पर ज्यादा खर्च होता हो, या फिर क्रिसमस पर या फिर छठ पूजा आपके लिए जरूरी हो या फिर नए साल में बहुत खर्च होता हो। चाहे कोई भी त्योहार हो आपको उसके खर्च के लिए पहले से ही RD बनानी चाहिए। अगर आप ये करेंगी तो त्योहारों पर खर्च के पहले ही आपके पास एक निश्चित अमाउंट होगा। 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की प्लानिंग की जा सकती है।

rd for festivals

त्योहारों पर उधार कभी ना लें

कई लोगों की आदत होती है कि वो अपना खर्च पूरा करने के लिए उधार लेने के बारे में सोचते हैं। ना सिर्फ ये फाइनेंशियली खराब है बल्कि त्योहारों के समय उधार लेना एक अलग तरह की नेगेटिविटी लेकर आता है। आप इस तरह की चीज़ों से बचें। त्योहारों के समय अगर आप किसी बैंक से लोन नहीं ले रहे हैं तो लोकल डीलर्स इस बात का फायदा उठाकर ज्यादा ब्याज पर उधार देते हैं। अपने खर्च को सीमित करना सही है, लेकिन उधार लेकर खर्च करना सही नहीं।

इसे जरूर पढ़ें- रिस्क होगा कम, पैसा मिलेगा ज्यादा , इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से खूब मिलेगा फायदा

किस चीज़ के लिए कितना खर्च कर दिया है इसका लेखा-जोखा रखें

बजट बनाने के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि आप इन चीज़ों का लेखा-जोखा रखें। क्रेडिट कार्ड से कितना खर्च कर दिया है इसके बारे में भी ध्यान रखें। अगर आपने अपने खर्च का लेखा-जोखा नहीं रखा है तो आप किसी भी हालत में बजट पर स्टिक नहीं कर सकते हैं।(पैसे बचाने के स्मार्ट तरीके)

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करें

क्रेडिट कार्ड के चक्कर में कई लोग बहुत ज्यादा खर्च कर देते हैं। इसमें तुरंत पैसा नहीं देना होता है इसलिए ये जरूरी है कि हम उसकी स्पेंडिंग का ध्यान रखें। क्रेडिट कार्ड की जगह डेबिट कार्ड या यूपीआई पेमेंट चुनें जिसकी मदद से आप जल्दी खर्च को थोड़ा कंट्रोल कर सकते हैं।

तो ये थे कुछ टिप्स जो त्योहारों के दौरान पैसे बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।