image

Cleaning Hacks: बिना धोए भी चमक उठेंगे गद्दे-कंबल और सोफे, बस आजमाएं ये 5 मिनट वाले हैक्स

सर्दियों में धूप न न‍िकलने और कोहरे की वजह से कपड़े नहीं सूख पाते हैं। वहीं हैवी चीजों जैसे कंबल, गद्दे और सोफे की सफाई करना भी मुश्‍क‍िल हो जाता है। ऐसे में आप कुछ आसान से हैक्‍स अपना कर इन हैवी चीजों की सफाई कर सकती हैं। यहां हम आपको उन हैक्‍स के बारे में बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 15:33 IST

सर्दियों का मौसम भले ही बहुत अच्‍छा लगता है, लेक‍िन ये अपने साथ कई सारी समस्‍याएं भी लेकर आता है। इस मौसम में न केवल सेहत और स्‍क‍िन से जुड़ी द‍िक्‍कतें बढ़ जाती हैं बल्‍क‍ि रोजाना के काम भी प्रभाव‍ित होते हैं। सर्दियों में एक सबसे बड़ी समस्‍या ये होती है क‍ि धूप नहीं न‍िकलती है। ऊपर से कोहरे की वजह से कपड़े नहीं सूख पाते हैं। वहीं हैवी चीजों जैसे कंबल, गद्दे और सोफे की सफाई करना भी मुश्‍क‍िल हो जाता है।

अगर इन पर दाग लग जाए या बदबू आने लगे तो इनकी सफाई करने के ल‍िए 10 बार सोचना पड़ता है। कई बार तो लोग इन्‍हें धो देते हैं, ज‍िसे सूखने में पांच से 6 द‍िन लग जाते हैं। ऐसे में आप इनकी सफाई ब‍िना पानी के इस्‍तेमाल क‍िए भी कर सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही पांच म‍िनट वाले आसान से हैक्‍स बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

sofa blanket mattress cleaning hacks (2)

पांच म‍िनट वाले ये हैक्‍स आसान करेंगे आपका काम

  • कंबल, गद्दे और सोफे में ही सबसे ज्‍यादा धूल, बाल और रोएं जमा हो जाते हैं। ऐसे में आप वैक्यूम क्लीनर से इनकी सफाई कर सकती हैं। सोफे के कोनों, गद्दे की सिलवटों और कंबल पर वैक्यूम चलाएं। देखते ही देखते सारी गंदगी म‍िनटों में साफ हो जाएगी।
  • अगर इन सब पर चाय-कॉफी का हल्का सूखा दाग दिख रहा है, तो एक स्प्रे बोतल में थोड़ा सा वाइट विनेगर और बहुत ही कम पानी मिलाएं। इसे दाग वाली जगह पर स्प्रे करें, ऊपर से बेकिंग सोडा डालें और क‍िसी कपड़े या ट‍िशू से हल्का सा रगड़ दें। इयसके बाद हेयर ड्रायर से सुखा लें। ये सभी एकदम नए जैसे लगने लगेंगे।
  • अगर कंबल या गद्दे से बदबू आ रही है तो बेकिंग सोडा आपके काम को आसान कर देगा। इसमें थोड़ा सा टेलकम पाउडर मिलाएं और हल्के हाथ से कंबल या गद्दे पर छिड़क दें। इसके बाद आप इन्‍हें ऐसे ही छोड़ दें। कुछ घंटों में इन्‍हें झाड़ दें। इससे बदबू कम हो जाएगी।
  • आप नॉर्मल ब्रश से भी इनकी सफाई कर सकती हैं। ब्रश से फैब्रिक की ऊपरी लेयर साफ हो जाती है और कंबल या सोफा फिर से सलीकेदार दिखने लगता है।

यह भी पढ़ें- Mobile Phone Camera Hacks: फोटो क्‍ल‍िक करने के अलावा ये 5 सीक्रेट काम भी करता है आपका फोन, क्या आप जानती हैं ये स्मार्ट ट्रिक्स?

 

sofa blanket mattress cleaning hacks (1)

धुलने की नहीं पड़ती जरूरत

आपको बता दें क‍ि इन ट्रिक्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनमें आपको हैवी चीजाें को धुलने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में जब सर्दियों में धूप नहीं मिलती, तो ये हैक्स आपके काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bathroom Cleaning में नहीं लगेगा ज्यादा समय, रात में सोने से पहले कर लें ये 3 काम सुबह तक चमक जाएगा नए जैसा

तो अगर आप भी इन हैवी चीजाें की सफाई को लेकर परेशान हैं तो ये हैक्‍स आप आजमा सकती हैं। इनसे आपका काम आसान हो जाएगा। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।