Winter Cleaning Tips:सर्दियों में घर की साफ-सफाई का काम एक बड़ा चुनौती बन जाता है। खासकर बात जब पोछा लगाने की आती है। रोजाना पोछा लगाना और इसे सूखाना एक बड़ा टास्क बन जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पोछा लगाने के बाद पानी जल्दी सूखता नहीं है, जिसके वजह से कमरे में ठंडक बनी रहती है और कई बार पोछा लगाने की जरूरत पड़ती है। अगर आप पानी से कमरे की ठंडक से बचाना चाहती हैं, तो आप बिना पानी के इस्तेमाल किए पोछा लगा सकती हैं। जी हां बिना पानी के , आपको यह सुनकर थोड़ा हैरानी हो सकती हैं। लेकिन यह सच है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना पानी पोछा लगा सकती हैं।
विनेगर या सिरका का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में बच्चे और बुजुर्ग हैं, तो रोजाना फर्श को पोछना जरूरी हो जाता है। लेकिन सर्दियो में इस बात का खास ध्यान रखना पड़ता है, कि फर्श ठंडी ना रहें। लेकिन पोछा लगाने के लिए पानी का इस्तेमाल होने वजह से कमरे में ठंडक आ जाती है। इस समस्या से बचने के लिए पोछा लगाने के लिए विनेगर या सिरका का इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए स्प्रे बोतल में 4-5 ढक्कन सिरका डालें और आधा गिलास पानी डालें। पानी को आप स्किप भी कर सकती हैं। अब इस लिक्विड को फर्श पर स्प्रे कर कपड़ा या मॉप की मदद से पोछा दें। इस तरह से फर्श साफ भी हो जाएगा और आपको अलग से पानी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें-धोने के बाद भी प्लास्टिक के पर्दों पर दिखते हैं दाग-धब्बे? इन ट्रिक्स से कर सकती हैं क्लीन
फ्लोर क्लीनिंग वाइप्स का कर सकती हैं इस्तेमाल
बाजार में आपको फ्लोर क्लीनिंग वाइप्स आसानी से मिल जाएंगे। इनमें पहले से क्लीनिंग के लिए क्लीनर लगा होता है। इन वाइप्स को आप बिना पानी के फर्श पर रगड़कर साफ कर सकती हैं। इन वाइप्स को आप चाहें, तो घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए एक बड़ा डिब्बा लें अब इसमें सिरका, नींबू का रस और बेकिंग को डालकर छोटे-छोटे कपड़ों को डुबोकर 01 से 02 दिन के लिए रख दें। ध्यान रहे कि इसें अंधेरी और सूखी जगह पर रखें। अगले दिन बॉक्स में मौजूद लिक्विड कपड़ों में सूख जाएगा। अब आप इसे बतौर वाइप्स इस्तेमाल कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण
फर्श को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के रस का घोल बनाकर बोतल में भरकर स्प्रे कर सकती हैं। इसके अलावा आप इसे एक कटोरी में भी बना सकती हैं। अब इस पेस्ट को फर्श पर लगाकर मॉप की मदद से पोछा लगाएं। इसके अलावा आप ड्राई क्लीनर की भी मदद ले सकती हैं। यह धूल और छोटे कचरे को आसानी से हटा सकता है।
इसे भी पढ़ें-Door Mat पर चिपक गई है मिट्टी और जिद्दी मैल? इन 2 आसान हैक्स से हर दाग होगा साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों