herzindagi
image

40 Minute Viral Video Link पर क्लिक करके कहीं डिजिटल जाल में न फंस जाएं आप, जान लीजिए इस वायरल वीडियो का सच?

19 Minute Viral Video के बाद अब 40 Minute Viral Video ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है। लोग इसे देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी इसे सर्च करने की देखने की कोशिश में है, तो पहले इस वीडियो की सच्चाई जान लीजिए वरना आपको काफी नुकसान हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 18:06 IST

40 Minute Viral Video इन दिनों ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो की सर्च तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग लगातार इस वीडियो को सर्च कर रहे हैं और इसके लिंक पर क्लिक कर रहे हैं। कई लोग इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहे हैं। हाल-फिलहाल में पहले भी 19 Minute Viral Video और 11 Minute Viral Video वायरल हो चुके हैं और अब ऐसा ही एक नया वीडियो ट्रेंड कर रहा है। अगर आप भी इस वीडियो पर क्लिक करके इसे देखने की कोशिश कर रही हैं या इसे शेयर कर रही हैं, तो पहले यह जान लीजिए कि इस वायरल वीडियो के पीछे का सच क्या है, यह  वीडियो असली है या नकली और इस पर क्लिक करने से क्या हो सकता है, चलिए आपको बताते हैं।

40 Minute Viral Video क्या है?

40 minute viral video trends online real or fake how it started and risks associated with it

40 Minute Viral Video इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है और इसे सर्च करने की मानो होड़ लगी है। यूजर्स इसे सर्च करने के लिए अलग-अलग लिंक्स पर क्लिक कर रहे हैं। 19 Minute के वायरल वीडियो के बाद अब यह नया सर्च टर्म आया है, जो ट्रेंड कर रहा है। कई लोगों को लग रहा है कि यह भी 19 मिनट वाले वायरल वीडियो की तरह कोई इंटिमेट वीडियो है, तो कई लोग इसे भाई और बहन का वायरल वीडियो बता रहे हैं, लेकिन असल में यह बस एक क्लिकबेट टर्म है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन इस नाम से कोई वीडियो मौजूद नहीं है और यह एक सर्च ट्रैप है। इसकी मदद से कई स्पैम लिंक, फ्रॉड और साइबर हैकर्स आपका फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में 19-minute एक कीवर्ड बन गया था और इसी मौके को भुनाते हुए इस तरह के अलग-अलग कीवर्ड्स बनाकर उन्हें वायरल किया जा रहा है। कई जगह फुल लीक वीडियो, फुल वायरल वीडियो जैसे कीवर्ड्स की मदद से भी यूजर्स को इस जाल में फंसाने की कोशिश की जा रही है।

40 Minute Viral Video पर क्लिक करने से क्या नुकसान हो सकता है?

40 Minute Viral Video बेशक एक ट्रेंडिग कीवर्ड बन चुका है और इसे लोग जमकर सर्च कर रहे हैं, लेकिन आप ये जान लीजिए कि ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। सबसे पहले तो यह समझ लीजिए कि सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी तरह की वीडियो को अपलोड या शेयर करना गलत है। इसके अलावा, अगर आप ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपकी पर्सनल जानकारी के साथ खिलवाड़ हो सकता है। इसे क्लिक करने से आपके फोन में कई ऐसी फाइल्स डाउनलोड हो जाती हैं, जिनसे आपके फोन का कंट्रोल कुछ देर में किसी गलत व्यक्ति के हाथ में जा सकता है। इससे फोन हैक हो सकता है, आपका बैक अकाउंट खाली हो सकता है। दरअसल, इस तरह के लिंक्स को साइबर हैकर्स इस तरह डिजाइन करते हैं कि कब आपकी पर्सनल जानकारी उन तक पहुंच जाएगी, आपको खुद भी पता नहीं चलेगा। ऐसे में इस तरह के वीडियो लिंक के अलावा भी किसी Unauthorized Link को अपने फोन में क्लिक न करें।

यह भी पढ़ें- 11 Minute Viral Video Link पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो सर्च करने से पहले रुक जाएं, ऐसे कंटेंट पर क्लिक करने से हो सकता है फ्रॉड

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें?

40 minute viral video trends online real or fake how it started

आजकल हैकर्स ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस तरह के लिंक के अलावा भी कई तरीकों से ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है। ऐसे में अपनी सेफ्टी का ख्याल रखना आपके लिए बहुत जरूरी है। इसके लिए किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, फोन में कुछ डाउनलोड करने से पहले उसे जांच लें, हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाएं, अपने फोन में पासवर्ड कहीं सेव करके न रखें और पब्लिक वाई-फाई पर कोई भी ट्रांजैक्शन करने से बचें।

 

यह भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video Link पर क्लिक करने से पहले जरा रूकें, आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली


इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक करना आपकी पर्सनल जानकारी को गलत हाथों में पहुंचा सकता है। ऐसे में किसी डिजिटल जाल में न फंसें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Courtesy: Shutterstock, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।