herzindagi
makeup organization ideas for everyday

बिखरी हुई एक्सेसरीज को इन सिंपल ऑर्गनाइजर सेट से समेटें

बहुत से लोगों के मेकअप प्रोडक्ट और एक्सेसरीज रूम में कहीं भी पड़े रहते हैं। सभी चीजें बिखरे हुए होने के कारण समय पर नहीं मिलते हैं। इन्हें इस तरीके से ऑर्गेनाइज कर बिखरे सामानों को समेट सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-08, 17:44 IST

कहा जाता है कि किसी के घर परिवार के बारे में जानने के लिए उसके घर की एक झलक काफी है। किसी के घर को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि परिवार के लोग कितने व्यवस्थित हैं। अगर घर या सामान ऑर्गनाइज नहीं रखते हैं, तो ये आपके जीवन के लिए कई तरह की परेशानी और बाधाएं उत्पन्न कर सकती है। चूंकि आपके घर या पर्सनल सामान बिखरा हुआ रहता है, तो इसे हर रोज ढूंढने में ही आधा से ज्यादा वक्त बीत जाता है। अक्सर महिलाएं और लड़कियां अपने मेकअप और ज्वेलरी एक्सेसरीज को समय पर ढूंढने और पहनने में नाकाम रहती हैं। ऐसे में आपके इन मुश्किलों को दूर करेंगे ये तरीके..

ज्वेलरी के लिए अलग अलग ऑर्गनाइजर रखें

how to organize beauty products in bedroom

यदि आपके पास ढेर सारे ज्वेलरी है जिसे आप एक ही बॉक्स या डिब्बे में रखती हैं तो अब ऐसा करने के बजाए सभी के लिए अलग-अलग ऑर्गनाइजर बॉक्स लें, जैसे अंगुठी रखने के लिए अलग, ऑक्सिडाइज इयररिंग के लिए अलग, नोसपिन के लिए दूसरा बॉक्स, नेकलेस के लिए अलग ऑर्गेनाइज रखें। इन बॉक्स या ऑर्गनाइजर सेट में सामान रखने से चीजें व्यवस्थित रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: आपके होम ऑफिस को आर्गेनाइज करने में काम आएंगे यह हैक्स

लिपस्टिक, ब्लेंडर और काजल के लिए ऑर्गनाइजर

storage organization ideas

महिलाओं के पास डिफरेंट शेड के बहुत से लिपस्टिक होते हैं। ऐसे में महिलाएं इसे किसी एक डिब्बे या अलमारी में रख देती हैं। चुकीं बहुत सारे लिपस्टिक होने के कारण सभी एक दूसरे से मिक्स हो जाते हैं। आप सभी चीजों को एक डिब्बे में रखने के बाजए अलग अलग ऑर्गनाइजर में रखें। इससे ये एक साथ मिक्स भी नहीं होंगे और न ही जरूरत के समय ढूंढना पड़ेगा।

छोटे एक्सेसरीज को अलग रखें

यह विडियो भी देखें

easy organizing ideas

कभी भी छोटे और बड़े एक्सेसरीज को एक साथ मिक्स करके साथ में न रखें। लोग जल्दबाजी में सेफ्टीपिन, हेयर पिन, बिंदी और जूड़ा पिन को एक साथ रखते हैं। ऐसा करने से इसके खराब होने का भी डर रहता है, इसलिए सभी चीजों को अलग अलग रखें। इससे ये सारी चीजें एक में मिक्स होकर खोएंगी भी नहीं और वक्त पर सभी चीजें मिल भी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: होम आर्गेनाइजिंग के दौरान यह तीन मिसटेक्स बिगाड़ देंगी आपके घर का पूरा लुक

सभी चीजों के लिए अलग-अलग ऑर्गनाइजर रखने से शुरुआत में थोड़े खर्च तो होंगे लेकिन इससे आपके सामान बिखरे हुए नहीं रहेंगे साथ ही आपके सहुलियत भी बढ़ेगी और आपका कमरा भी अच्छा लगेगा। अगर आपको मार्केट में ऑर्गनाइजर सेट नहीं मिलते हैं तो ऑनलाइन अफॉर्डेबल रेट पर सेट खरीद सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको ये तरीके पसंद आए होंगे। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ और इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।