herzindagi
bedroom storage hacks top 5 budget racks and tips to organize your small room

Bedroom Storage Hacks: बिना अलमारी भी बेडरूम रहेगा ऑर्गेनाइज्ड, छोटे स्पेस के लिए अपनाएं ये स्मार्ट स्टोरेज ट्रिक्स

घरों में जगह की कमी आजकल सबसे आम समस्या बन गई है, छोटे-छोटे फ्लैट्स में सामान एडजस्ट करना और भी ज्यादा मुश्किल होता है। इसलिए, लोग कम स्पेस में सामान कैसे एडजस्ट करें, उसके अलग-अलग ऑप्शन ढूंढते रहते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-03, 13:47 IST

अगर कमरा छोटा है, तो बेड और अलमारी दोनों फिट करना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग सामान रखने के लिए ऐसे ऑप्शन ढूंढने लगते हैं, जो ज्यादा स्पेस भी न लें और कमरे का लुक भी खराब न करें। हर कोई चाहता है कि कमरा साफ-सुथरा और खुला दिखाई दे, लेकिन जब बड़े फर्नीचर रखने पड़ते हैं तो जगह अपने आप कम पड़ने लगती है। एक छोटे कमरे में अलमारी, बेड, ड्रेसिंग टेबल, स्टडी टेबल, सब कुछ एडजस्ट करना मुश्किल होता है, इसलिए स्टोरेज के अच्छे ऑप्शन की लिस्ट हम लेकर आए हैं। मार्केट में ऐसे कई ऑप्शन आ गए हैं, जो खासतौर पर छोटे कमरों के लिए ही बनाए जाते हैं। स्पेस-सेविंग फर्नीचर अब सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि ट्रेंड भी बन चुका है। लोग भारी-भरकम फर्नीचर से हटकर हल्के और सुंदर ऑप्शन चुनने लगे हैं।

स्टोरेज बेड (Box Bed)

अलमारी अगर आप नहीं रखना चाहती हैं, तो सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप स्टोरेज बेड खरीदें। बेड में आजकल साइड में भी ड्रॉअर आने लगे हैं। जहां आप अपनी छोटी-छोटी चीजें स्टोर कर सकती हैं।

  • बेड के अंदर कपड़े, कंबल, चादरें, बैग, बहुत सारा सामान आसानी से रखा जा सकता है।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि बेड से सामान निकालने के लिए आपको गद्दा हटाने की जरूरत नहीं। आपको स्लाइडर से बेड का हैंडल खींचना है और बेड खुल जाएगा।

bedroom storage hacks top 5 budget racks and tips to organize your small room

फोल्डेबल वॉर्डरोब (Portable Almirah)

दूसरा ऑप्शन है फोल्डेबल वॉर्डरोब। यह कपड़े और प्लास्टिक से बने होते हैं। खास बात यह है कि इस तरह की अलमारी ज्यादा स्पेस नहीं लेती। आप कभी भी इसे मोड़कर हटा सकती हैं।

  • कपड़े और छोटी चीजें स्टोर करने के लिए शानदार और सस्ती जगह है।
  • यह कई साइज में आती है, इसलिए आप अपने कमरे के हिसाब से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Small Balcony Decor Ideas: बिना गमले के इस तरह सजाएं अपने घर की छोटी बालकनी, राह चलता हर आदमी करेगा तारीफ

bedroom storage hacks top 5 budget racks and tips to organize your small room1

image credit- amazone.com

वॉल-माउंटेड कैबिनेट

  • अगर आप अलमारी नहीं रखना चाहती हैं, तो ऊपर की तरफ दीवार के ऊपर अलमारी फिट करवा सकती हैं।
  • दीवार पर ऊपर की तरफ कैबिनेट लगाकर काफी सामान स्टोर किया जा सकता है।
  • इसमें आव वो चीजें रख सकती हैं, जो आप बहुत कम यूज करती हैं।

bedroom storage hacks top 5 budget racks and tips to organize your small room 2

वॉल शेल्फ, फ्लोटिंग शेल्फ

  • इसमें आप अपने मेकअप की चीजें स्टोर कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको ड्रेसिंग रखने की जरूरत नहीं होगी। ड्रेसिंग भी बहुत सारा स्पेस ले लेता है।
  • किताबें, बॉक्स, छोटी चीजें और कॉस्मेटिक चीजें रखने के लिए बेस्ट है।
  • यह कमरे को साफ और मॉडर्न लुक देती हैं।

bedroom storage hacks top 5 budget racks and tips to organize your small room4

दरवाजे के पीछे वाले ऑर्गेनाइजर (Over the Door Organizer)

क्या आपको इस ऑर्गेनाइजर के बारे में पता है? कई लोग इसके बारे में नहीं जानते। इससे आप दरवाजे के पीछे ढेर सारे कपड़े मोड़कर इसमें पीछे ही स्टोर कर सकती हैं। यह अलमारी के स्पेस को भी बचाता है।

इसे भी पढे़ं- किराए के छोटे फ्लैट में सामान रखने की टेंशन खत्म, आजमाएं ये स्मार्ट बजट फ्रेंडली स्टोरेज हैक्स

bedroom storage hacks top 5 budget racks and tips to organize your small room 6

फैब्रिक स्टोरेज बॉक्स 

अब तो सामान रखने के लिए फैब्रिक स्टोरेज बॉक्स आने लगे हैं। इसे आप बेड के साइड में सजा कर रख सकती हैं। खास बात यह है कि यह दिखने में सुंदर लगते हैं। इसलिए, हर किसी को यह पसंद आएगा। अलग-अलग साइज के ये बॉक्स कपड़ों और चीजों को सेट रखने में मदद करते हैं।

bedroom storage hacks top 5 budget racks and tips to organize your small room3

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, Amazone.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।