herzindagi
lint from clothes

ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का आसान जुगाड़...जानें बिना मशीन के सिर्फ 5 मिनट में जैकेट-मफलर को कैसे बनाएं नया जैसा

मोटे-मोटे ऊनी कपड़ों के रोए न केवल कपड़ों के लुक को खराब कर सकते हैं बल्कि उन्हें गंदे भी दिखाते हैं। ऐसे में बिना मशीन के कुछ घरेलू उपाय के माध्यम से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। जानते हैं कैसे...
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 19:58 IST

सर्दियां आने वाली हैं, ऐसे में महिलाएं पहले से ही ऊनी कपड़े निकाल कर उन्हें धूप में सुखना शुरू कर देती हैं, जिससे कि उनसे सीलन की बदबू दूर हो जाए, लेकिन बता दें ऊनी कपड़े, स्वेटर और जैकेट में रोए हो जाते हैं या छोटे-छोटे ऊनी दाने दिखना शुरू हो जाते हैं, जो आपके कपड़े के लुक को खराब कर सकते हैं। ऐसे में बता दें कि इन्हें हटाने में कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। यदि आपके पास मशीन नहीं है तो आप इनका इस्तेमाल करके आप ऊनी कपड़ों को बिल्कुल नया जैसा बना सकती हैं। ऐसे में उनके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि उन्हें कपड़ों में से ऊनी रुए कैसे हटाएं। पढ़ते हैं आगे... 

ऊनी कपड़ों में से रोए कैसे हटाएं?

यदि आप ऊनी कपड़ों में से रोए को हटाना चाहती हैं तो इसके लिए शेविंग रेजर आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले कपड़ों को एक फ्लैट स्थान पर फैला लें।

hacks to remove lint (3)

अब आप एक डिस्पोजेबल शेविंग रिजर लें। फिर कपड़े की सतह पर हल्के-हल्के हाथों से ऊपर से नीचे की दिशा में चलाएं। बता दें कि इसके इस्तेमाल से रोए कट जाते हैं। साथ ही कपड़े तुरंत साफ हो जाते हैं। हालांकि, आप ज्यादा दबाव न डालें वरना कपड़ा फट भी सकता है या धागा निकल सकता है।

बता दें, टेप के इस्तेमाल से भी कपड़ों से रोए को हटाया जा सकता है। ऐसे में आप रोए वाली जगह पर टेप के छोटे-छोटे टुकड़ों को चिपका दें। अब उन्हें तेजी से खींचे। बता दें कि ऐसा करने से सतह पर चिपक रोए आसानी से कपड़े से अलग हो जाते हैं। यह बेहद सस्ता और बेहतरीन तरीका है।

इसे भी पढ़ें -फ्लाइट कैंसिल? अब 21 दिन के अंदर मिलेगा पैसा वापस, जानें DGCA के नए नियम

बारीक कंघी के इस्तेमाल से भी कपड़ों से रोए को हटाया जा सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले साफ बारीक कंघी ले लें और ऊनी कपड़े को मेज पर फैला लें।

hacks to remove lint (2)

अब पतले दांतों वाली कंघी लें और कपड़े पर बालों में धीरे-धीरे चलाएं। ऐसा करने से रोए कंघी के दांतों में फंसकर बाहर निकल जाएंगे। ध्यान रहे कि कंघी धीरे-धीरे चलाएं वरना उनके धागा टूट भी सकता है। उससे अलग आप जुएं वाली कंघी से भी रोए निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें -महिलाओं के लिए SHe-Box पोर्टल लॉन्च, जानें घर बैठे ऑनलाइन रिपोर्ट करने का क्या है पूरा प्रोसेस

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।