अक्सर लोग अपनी पुरानी कार बेचकर नई कार घर में लेकर आते हैं, लेकिन पुरानी कार बेचने जैसे मुख्य विषय को वह हल्के में ले लेते हैं। इसके कारण छोटी सी भी भूल इनकम टैक्स का नोटिस दिला सकती है। बता दें कि छोटी सी भी लापरवाही के चलते व्यक्ति कानूनी पचड़ों में पड़ सकता है। ऐसे में आपको बड़ी गलतियों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताइए कि यदि पुरानी कार बेचने जा रहे हैं तो उस दौरान कौन सी गलती करने से बचना चाहिए। पढ़ते हैं आगे...
लोगों को लगता है कि कार एक व्यक्तिगत संपत्ति है, उसकी बिक्री से होने वाला लाभ और हानि टैक्स नहीं लगता। जबकि अगर आपने कार डेप्रिसिएशन (Depreciation) क्लेम के साथ खरीदी है और आप उसे डेप्रिसिएशन वैल्यू से अधिक कीमत पर बेचते हैं तो यह बिजनेस इनकम मानी जाती है। ऐसे में आप मिलने वाले पैसों का उल्लेख आईटीआर में करें।
इसे भी पढ़ें - इस राज्य की महिलाएं डिजिटल पास से मुफ्त में करेंगी बस का सफर, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई?
इससे आपको दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आप जब भी कार की बिक्री के लिए बड़ी राशि लेनी है तो उसे चेक या बैंक ट्रांसफर के माध्यम से लें। इसके अलावा डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करें। इससे लेनदेन की पारदर्शिता बनी रहती है और भविष्य में आप कागजों को भी दिखा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - OTP बताया तो खैर नहीं...Bank कभी नहीं पूछता ये 5 बातें, फ्रॉड कॉल्स से बचने के लिए आज ही रट लें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।