आज के समय में हर कोई अपना मनोरंजन सोशल मीडिया के माध्यम से करता है। सोशल मीडिया मनोरंजन के अलावा अब कमाई का साधन भी बनती जा रही है। ऐसे में अकाउंट पर एक छोटा-सा भी साइबर हमला हुआ तो आपकी सारी निजी जानकारी और आपके व्यापार में नुकसान हो सकता है। हैकर्स ना जानें ऐसे कितने तरीकों को अपनाते हैं, जिससे आपके अकाउंट को हैक किया जा सके, लेकिन थोड़ी-सी सूझबूझ आपके अकाउंट को सेव कर सकती है। ऐसे में यदि आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इन पांच बातों का ध्यान रख लें। जानते हैं, इनके बारे में...
इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने का सबसे आसान तरीका है डीएम लिंक। ऐसे में यदि आपके पास कोई ऐसा लिंक आए कि आपका अकाउंट बंद होने वाला है या आपको कोई इनाम मिला है या किसी ब्रांड का प्रचार लिंक आए तो उसे पर कभी भी क्लिक न करें। ऐसे में आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें।
आप 2fa यानी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन, (एक डबल लॉक सिस्टम) इसे ऑन करें। यदि कोई आपका पासवर्ड जान लें तब भी वह बिना ओटीपी के आपका अकाउंट लॉगिन नहीं कर सकता।
ज्यादातर लोग आपके पासवर्ड का अनुमान लगा लेते हैं, जिसके कारण भी आपका अकाउंट हैक हो जाता है। ऐसे में आपको एकदम मजबूत और सबसे अनोखा पासवर्ड रखना चाहिए। आप छोटे अक्षर और सिंबल्स का भी इस्तेमाल करें। वहीं, आप हर तीन से चार महीने में अपना पासवर्ड बदलते रहें।
इसे भी पढ़ें - App Store से इन ऐप्स को डाउनलोड करना पड़ सकता है भारी, जानें अपने डाटा को कैसे रखें सुरक्षित
किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टाग्राम खोलने की परमिशन न दें। ज्यादातर कुछ ऐसे ऐप्स भी होती हैं जो फॉलोअर्स बढ़ाने में आपकी मदद करती हैं लेकिन ये आपके क्रैडेंशियल्स चुरा लेती हैं और आपकी जानकारी को लीक कर सकती हैं।
आप अपने अकाउंट में ईमेल और फोन नंबर को वेरीफाई जरूर करें। वेरीफाई करने से कोई भी आपका अकाउंट यदि लॉगिन करने की कोशिश करेगा तो आपको एसएमएस या ईमेल के जरिए पता चल जाएगा। ऐसे में तुरंत अपना पासवर्ड चेंज कर सकती हैं और शिकायत दर्ज कर सकती हैं।
अकाउंट में जो भी ईमेल एड्रेस या फोन नंबर डालें, वह एकदम एक्टिव होना चाहिए और आप समय-समय पर अपने अकाउंट की संपर्क जानकारी की जांच करते रहें और उसे अपडेट करते रहे जिससे कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को सेफ और सुरक्षित रखा जा सके।
इसे भी पढ़ें - Personal Loan: इन गलतियों के कारण बैंक नहीं देता पर्सनल लोन, एप्लिकेशन हो जाती है रिजेक्ट
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।