herzindagi
meerut railway station fake tte viral know how you can file complaint immediately

फर्जी टीटीई से न घबराएं! इन स्टेप्स से तुरंत करें शिकायत और बचाव

सफेद शर्ट, ब्लैक पैंट और नेम बैज वाले फर्जी टीटीई की पहचान करना एक आम यात्री के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में यात्री कई बार धोखा खा जाते हैं और बिना पहचाने उन्हें टिकट नहीं होने की वजह से फाइन दे देते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-20, 10:26 IST

रेलवे से जुड़े कई मामलों में फर्जी टीटीई का मामला देखने को मिला है। वह रेलवे कर्मचारियों का वर्दी पहनकर असली टीटीई की तरह यात्रियों के सामने आते हैं और उन्हें टिकट दिखाने को कहते हैं। जब यात्री के पास टिकट नहीं मिलती है, तो वह उनसे पैसे वसूलते हैं और अपनी जेब भरते हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि यह अपने साथ नकली आईडी कार्ड भी रख लेते हैं, क्योंकि आम यात्री इसकी पहचान नहीं कर पाते हैं इसलिए वह धोखा खा जाते हैं। अगर आप भी फर्जी टीटीई के चक्कर में नहीं फंसना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फर्जी टीटीई को पहचानने के कुछ टिप्स बताएंगे।

फर्जी टीटीई की पहचान कैसे करें?

  • ध्यान रखें फर्जी टीटीई भले ही सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर आपके सामने खड़ा हो जाए, लेकिन फिर भी आप उसे पहचान सकती हैं। क्योंकि, उसकी शर्ट पर रेलवे का बैज नहीं होगा।
  • टीटीई का रेलवे बैज सिल्वर या गोल्डन मेटल से बना होता है। इसपर भारतीय रेलवे का लोगो या चिन्ह भी होता है, इसके साथ ही उसकी शर्ट पर टीटीई का नाम भी छपा होता है।
  • ध्यान रखें कि टीटीई का बैज बाएं तरफ या कॉलर पर लगाया जाता है।
  • इसके साथ ही जब टीटीई आपसे जुर्माना लेता है, तो वह आपको रेलवे की अधिकृत रसीद जरूर देगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपकी इसकी शिकायत कर सकती हैं।
  • अगर आपको शक हो रहा है, तो आप उनसे पहचान पत्र दिखाने की बात कर सकती हैं। क्योंकि, इसमें फोटो, कर्मचारी कोड और रेलवे लोगो का निशान भी लगा होता है।
  • अगर आप ट्रेन से पहली बार सफर करने वाली हैं, तो आपको ट्रेन टिकट नियमों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- क्या ट्रेन में TTE से टिकट बनवाने पर देनी पड़ती है डबल फीस, जानें क्या कहता है रेलवे का नियम

meerut railway station fake tte viral know how you can file complaint immediatelys

फर्जी टीटीई से आप किस तरह का सवाल कर सकती हैं?

  • फर्जी टीटीई लग रहा है, तो आप पूछ सकती हैं कि उसकी ड्यूटी किस रूट पर लगी है।
  • आप टिकट फीस न देने के बहाने कह सकती हैं कि मुझे आपके सुपरवाइजर से बात करनी है, मेरी बात करवाईए।
  • अगर आपको दिक्कत न हो, तो मैं आपका रेलवे का पास देखना चाहती हूं।
  • पहले आप फाइन का ऑफिशियल रसीद दें, तभी मैं आपको पैसे दूंगी।
  • आपकी शर्ट पर बैज नहीं लगा है, आप मुझे आपका नाम और कर्मचारी कोड बता सकते हैं।
  • अगर आपको दिक्कत न हो तो मैं 139 पर कॉल करके कंफर्म कर लूं।
  • ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को रेलवे के सभी नियमों की जानकारी होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-RAC और WL ट्रेन टिकट में से पहले कौन सा कन्फर्म होगा? जानें रेलवे का नियम

meerut railway station fake tte viral know how you can file complaint immediatelysss

आपके इस तरह के सवाल करने से फर्जी व्यक्ति सतर्क हो जाता है। हो सकता है कि वह आपके सवालों को बीच में छोड़कर वहां से निकल जाए। अगर आपको शक हो रहा है, तो आप इस तरह के सवाल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- freepik, irctc

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।