herzindagi
loan uninstall

तुरंत लोन देने वाली 3 ऐप को करें Uninstall, नहीं तो आपकी निजी तस्वीरें लीक हो सकती हैं

कुछ लोन ऐप्स ऐसी होती हैं जो आपकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। ऐसे में यदि आपने ऐसी किसी ऐप को डाउनलोड किया है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
Editorial
Updated:- 2025-10-27, 18:27 IST

आजकल डिजिटल युग में जब पैसों की अचानक जरूरत पड़ती है, तो सबसे पहले मन में ख्याल लोन लेने का आता है। ऐसे वक्त में तुरंत लोन देने वाली ऐप्स बड़ी राहत देती हैं। लेकिन, मार्केट में ऐसी कई गैर-कानूनी इंस्टेंट लोन ऐप्स (Instant Loan Apps) आ गई हैं जो न केवल आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकती हैं बल्कि ज्यादा ब्याज भी हड़प सकती हैं। ऐसे में इन एप्स की पहचान करना बेहद जरूरी है। ये ऐप्स न केवल आपकी निजी जानकारी लीक कर सकती है बल्कि तस्वीरें भी लीक हो सकती हैं। ऐसे में इन एप्स के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्य्म से फ्रॉड एप्स के बारे में बताएंगे। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...

कैसी ऐप्स को करें Uninstall?

लोन ट्रैप- ऐसी ऐप्स आपको चंद मिनटों में लोन देने का वादा करके फंसाती हैं। लोन देने से पहले, ये आपसे कई ऐसी परमिशन मांगती हैं, जिनका लोन से कोई लेना-देना नहीं होता। जैसे - आपके फोन, गैलरी का एक्सेस, कांटेक्ट लिस्ट और कॉल लॉग्स।

fraud loan app (2)

  • ऐसे में अगर आप एक बार भी लोन चुकाने में देर कर दें तो ये आपकी गैलरी से निजी तस्वीरें निकालकर या कांटेक्ट लिस्ट में अभद्र मैसेज भेजकर आपको ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इन ऐप्स तो तुरंत हटा दें।
  • बता दें कि कोई भी वैध लोन ऐप RBI द्वारा मान्यता प्राप्त या किसी NBFC से जुड़ी होती है। अगर ऐप प्ले स्टोर पर अपनी पार्टनर NBFC का नाम साफ-साफ नहीं बताती या आपको लगता है कि वह केवल एक थर्ड-पार्टी ऐप है तो उसे अपने फोन में न रखें बल्कि तुरंत डिलीट कर दें। बता दें कि जो कानूनी रूप से रजिस्टर्ड कंपनियां होती हैं, उनके पास ही लोन देने का अधिकार होता है।

इसे भी पढ़ें - OTP बताते ही उड़ जाएगा अकाउंट का सारा डाटा, WhatsApp हैकिंग से बचने के 4 तरीके जो आपको अपनाने चाहिए तुरंत

  • अगर कोई ऐप आपके कॉन्टेक्ट, मैसेज, कॉल रिकॉर्ड या फोटो गैलरी का एक्सेस मांगती है, तो वह पूरी तरह फर्जी हो सकती। बता दें कि लोन देने वाली किसी भी कंपनी को इन निजी जानकारियों की जरूरत नहीं पड़ती है। यह साफ संकेत है कि वे आपकी जासूसी कर रहे हैं या आपकी जानकारी को लीक कर सकते हैं।

fraud loan app (3)

  • अगर लोन चुकाने में देरी हो जाए और और रिकवरी एजेंट अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं, या आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को कॉल करके धमकी देते हैं, तो यह सीधे तौर पर गैर-कानूनी है। कोई भी वैध संस्था रिकवरी के लिए ऐसा डराने-धमकाने वाला तरीका नहीं अपनाती है। 

सुरक्षा के लिए क्या करें?

  • अगर आपने गलती से किसी ऐसी ऐप का इस्तेमाल किया है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल करें।
  • फोन का बैकअप लें और उसे फॉर्मेट करें ताकि आपके डेटा का एक्सेस खत्म हो जाए।
  • साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराएं और आरबीआई की वेबसाइट पर भी इसकी सूचना दें।

इसे भी पढ़ें - Cash On Delivery से ऑर्डर लिया तो...5 संकेत जो बताते हैं कि डिलीवरी पैकेज है 'फर्जी'

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।