
आज के डिजिटल युग में, जहां सब कुछ ऑनलाइन है, वहीं साइबर धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जो कुछ ठग ईमेल भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। यदि आपको भी ऐसा कोई ईमेल मिलता है, जिसमें कहा गया हो "आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया है, केवाईसी तुरंत अपडेट करें तो या आपका पासवर्ड एक्सपायर हो रहा है तो सावधान हो जाएं। ये फिशिंग (Phishing) अटैक हो सकते हैं। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि ऐसे धोखाधड़ी वाले ईमेल को पहचानने के लिए यहां मुख्य संकेत दिए गए हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि फ्रॉड ईमेल को कैसे पहचानें। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...
फ्रॉड ईमेल को पहचानने के लिए यहां निम्न संकेत दिए गए हैं, जानते हैं आगे-
फ्रॉड ईमेल की सबसे बड़ी पहचान यह है कि ऐसे मेल्स आपको डराकर तुरंत (Urgent) कोई एक्शन लेने के लिए कहते हैं। जैसे - आपका अकाउंट 2 घंटे में बंद हो जाएगा। ये ईमेल आपको सोचने या जांचने का समय नहीं देता, बल्कि लिंक पर तुरंत क्लिक करने के लिए फोर्स करता है। जबकि कोई भी बैंक ऐसा नहीं करता है।

जो फेक ईमेल्स होती हैं उनका एड्रेस हमेशा अलग और कुछ हटकर होता है। जैसे - एक आधिकारिक कंपनी का ईमेल पता आमतौर पर उससे जुड़ा होता है, लेकिन फ्रॉड ईमेल का पता अटपटे अक्षरों या संख्याओं वाला हो सकता है। इससे अलग कोई बैंक बनकर फेक ईमेल भेजता है तो नाम भले ही 'SBI Bank' लिखा हो, लेकिन ईमेल पता जरूर अलह होगा। ऐसे में तुरंत जांच कर लें।
इसे भी पढ़ें - लोन चुकाने के बाद भी आ रहे हैं रिकवरी एजेंट के कॉल? 5 काम जो तुरंत करने से बंद हो जाएगी धमकी
ईमेल में दिए गए लिंक को बिना क्लिक किए ध्यान से देखना सबसे जरूरी होता है। अगर स्क्रीन पर दिखने वाला URL वास्तविक कंपनी के URL से अलग होता है तो सतर्क हो जाएं। उदाहरण के लिए, असली पता ww.local.co होगा, लेकिन फ्रॉड लिंक आपको ww.locall.security.com जैसा दिख सकता है। यह हल्का बदलाव धोखाधड़ी की निशानी है। ऐसे में जल्दी न करें।
बड़ी कंपनियां अपनी ईमेल को लिखने में गलतियां नहीं करती हैं। अगर ईमेल में भाषा कुछ अलग हो या ग्रामर गलत हो तो यह निश्चित रूप से फ्रॉड हो सकता है।

कोई भी बैंक, सरकार या बड़ी कंपनी आपसे ईमेल के माध्यम से कभी भी आपकी पर्सनल जानकारी जैसे - आपका OTP, पासवर्ड, पिन या क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर नहीं मांगती है। अगर ईमेल में आपसे ये जानकारी मांगें या कंफर्म करने के लिए कहा जाए तो सतर्क हो जाएं।
इसे भी पढ़ें - क्या आप भी अपने बच्चों पर बनाती हैं पढ़ाई का प्रेशर? एक्सपर्ट से जानें ऐसा करना कितना है गलत
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।