herzindagi
white sesame seeds spiritual meaning

Sakat Chauth 2024: संकष्टी चतुर्थी के दिन क्यों किया जाता है तिल का उपयोग, जानें महत्व

माघ के महीने को साल के सबसे पवित्र और शुभ मास में से एक माना गया है। धार्मिक नजरिए से देखें तो इस महीने में तिल का भी विशेष महत्व बताया गया है। Sakat Chauth 2024: <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2024-01-03, 17:56 IST

इस साल तिल चतुर्थी या संकष्टी चतुर्थी 29 जनवरी को मनाई जाएगी। तिल चतुर्थी के दिन विशेष रूप से गणेश जी के पूजन के लिए जाना जाता है। गणपति पूजन, चंद्रमा को अर्घ्य और तिल का भोग इस दिन खास होता है। गणेश जी को प्रसाद के रूप में तिल का लड्डू, चिक्की और बर्फी समेत कई चीजों को प्रसाद के रूप में अर्पित की जाती है। साथ ही पूजन सामग्री में तिल का विशेष रूप से उपयोग किया जाता है, चाहे तिल चढाने के लिए हो या अर्घ्य देने के लिए, तिल के बिना संकष्टी चतुर्थी की पूजा अधूरी मानी जाती है। माघ मास में तिल चतुर्थी के अलावा और भी कई त्योहार मनाए जाते हैं, जिसमें तिल का महत्व है जैसे षटतिला एकादशी, मकर संक्रांति, तिल द्वादशी आदि। पुराणों में तिल का विशेष महत्व बताया गया है, तिल से जुड़ी कई कथाओं का उल्लेख हमारे ग्रंथों में किया गया है, तो चलिए जानते हैं कि संकष्टी चतुर्थी के दिन तिल का क्या महत्व है...

साल 2024 में कब है संकष्टी चतुर्थी?

significance of sesame seeds in sakat chauth

माघ के महीने में दो चतुर्थी पड़ती है, दोनों ही भगवान गणेश जी को समर्पित है। माताएं अपने बच्चे और पति के जीवन से संकट को दूर करने के लिए इस व्रत को रखती हैं। इस साल 2024 में 29 जनवरी की सुबह 6.10 मिनट से शुरू होकर 30 जनवरी को सुबह 8.54 मिनट तक रहेगी। इसलिए व्रत करने वाली माताएं और बहनें 29 जनवरी को ही संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखें और रात में चंद्रोदय के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोलें।

संकष्टी चतुर्थी में तिल का क्यों किया जाता है उपयोग?

significance of sesame seeds in sakat chauth vrat

संकष्टी चतुर्थी में व्रती भगवान गणेश जी के लिए गुड़ और तिल से तिलकुट्टाबनाकर भोग लगाती है, जिससे भगवान व्रती से प्रसन्न होकर उसकी गरीबी और संकट को दूर करते हैं। व्रत कथा के अनुसार माघ मास में तिल का विशेष महत्व है एवं भगवान गणेश को भी तिलकुट्टा या तिल लड्डू बेहद प्रिय है। इसलिए संकष्टी चतुर्थी के तिल के लड्डू का भोग लगाया जाता है साथ ही, रात में अर्घ्य देते वक्त पानी में तिल भी मिलाया जाता है।  

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों द्रौपदी का श्राप आज भी भोग रहे हैं कुत्ते?  

तिल का धार्मिक महत्व क्या है?

मत्स्यपुराण के अनुसार मधु नाम का एक राक्षस था जिसके साथ भगवान विष्णुका भयंकर युद्ध हुआ। लड़ते-लड़ते भगवान विष्णु के शरीर से पसीना टपकने लगा। पसीने की बूंदों से तिल की उत्पत्ति हुई, मधु राक्षस मारा गया। देवताओं ने भगवान को धन्यवाद कहा और विष्णु जी ने प्रसन्न होकर कहा कि मेरे शरीर से बहने वाले पसीने से उत्पन्न होने के कारण यह तिल तीनों लोकों की रक्षा करने वाली है। मेरे पूजा में यदि कोई इसका उपयोग करेगा उसे मोक्ष की प्राप्ति होगी।

इसे भी पढ़ें: Expert Tips: गर्दन के तिल को ठीक करने के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।