
Magh Mela Dates 2026: 44 दिनों तक चलने वाले माघ मेले का आयोजन 3 जनवरी, 2026 से प्रयागराज में होने वाला है। साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन किया गया था, जिसमें देश-दुनिया से लोग शामिल होने आए थे। प्रत्येक वर्ष लगने वाले माघ मेला का आयोजन प्रयागराज में 3 जनवरी, 2026 से होने वाला है। 44 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का आयोजन साल 2024 से काफी अलग और भव्य होने वाला है। अगर आप भी माघ मेला में जाने का सोच रहे हैं और वहां की व्यवस्था और तैयारी के बारे में जानना चाहती हैं, तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वहां की व्यवस्था क्या है।

साल 2026 के माघ मेले को आयोजन एक उन्नत और सुव्यवस्थित रूप दे रहा है। 2024 के मेले के विपरीत, 2026 में मेले का क्षेत्रफल बढ़ाकर लगभग 1000 हेक्टेयर तक किया जा सकता है, साथ ही सेक्टरों की संख्या भी 5 से बढ़कर 6 होने की संभावना है।
सुरक्षा और निगरानी के मामले में माघ मेला 2026, 2024 के मुकाबले तकनीकी रूप से कई गुना उन्नत होगा। 2026 में प्रशासन 400 से अधिक AI-सक्षम कैमरे लगा रहा है। ये कैमरे भीड़ को एनालिसिस करने, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करने और रियल-टाइम डेटा प्रदान करने में सक्षम होंगे, जिससे भीड़ नियंत्रण अधिक प्रभावी होगा।
इसके अलावा, पूरे मेला क्षेत्र की 3D मैपिंग और GPS-आधारित निगरानी प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। यह डिजिटल फोकस 2024 की तुलना में आपदा प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया समय को काफी कम करने में मदद करेगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से हाई-टेक हो जाएगी।

यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और स्वच्छता मानकों में 2026 में 2024 के मुकाबले काफी सुधार देखने को मिलेगा। साल 2024 की स्वच्छता व्यवस्था के स्थान पर, 2026 में 22,000 से 25,000 आधुनिक शौचालय और 8,000 कूड़ेदान लगाएं जा रहे हैं।
परिवहन के लिए 75 इलेक्ट्रिक शटल बसों की शुरुआत है। ये बसें मुख्य पार्किंग स्थलों से स्नान घाटों तक प्रदूषण मुक्त और सुगम आवागमन प्रदान करेंगी। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने हेतु दो 20-बिस्तर वाले अस्पताल और 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाएगा, जिससे यह आयोजन सुविधा के दृष्टिकोण से 2024 के मेले से कहीं आगे निकल जाएगा।
प्रयागराज में होने वाला माघ मेला 03 जनवरी, 2026 से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा। पहला स्नान 3 जनवरी 2026, शनिवार पौष पूर्णिमा के दिन होगा।
इसे भी पढ़ें- Mughal And Kumbh Mela Story: इतिहास के पन्नों में मिलता है मुगलों का कुंभ मेला कनेक्शन, कोई बना लुटेरा तो किसी ने लगाया टैक्स
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।