(significance of pouring water) हर व्यक्ति को साफ-सफाई बेहद पसंद होता है। वहीं इस कार्य को करने में महिलाएं सबसे पहले होती हैं। वह किसी भी परिस्थिति में हो, सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। इसलिए महिलाओं को गृहलक्ष्मी कहा जाता है। वहीं घर में अपने बड़े-बुजुर्गों को सुबह और संध्या के समय पूजा करने के बाद चौखट रक पानी डालते तो जरूर देखा होगा। आखिर इसका क्या महत्व होता है। इसके बारे में जानना जरूरी है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि सुबह और संध्या के समय चौखट पर पानी क्यों डालना शुभ माना जाता है।
ज्योतिष के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि घर के चौखट पर सुबह और संध्या के समय शुद्ध जल डालने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।
घर की चौखट पर रोजाना शुद्ध जल डालने से व्यक्ति के घर माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) का आगमन हो सकता है। क्योंकि माता लक्ष्मी उन्हीं के घर जाती हैं, जिनका घर साफ और शुद्ध रहता है। अगर किसी व्यक्ति के घर कलह-क्लेश की स्थिति उत्पन्न होती है। उनके घर अलक्ष्मी होती हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इसे जरूर पढ़ें - Vastu Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए मुख्य द्वार पर करें पानी का ये उपाय
घर के चौखट पर शुद्ध जल डालने से घर के सदस्यों में आपसी प्रेम बनी रहती है और व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है। अगर आप रोजाना जल डालना भूल जाते हैं, तो आप मंगलवार (मंगलवार मंत्र) और शनिवार के दिन ऐसा कर सकते हैं। इससे शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
अगर आपकी कुंडली में राहु दोष की स्थिति कमजोर है, तो सुबह और संध्या में चौखट पर पानी जरूर डालें। ऐसा करने से आपके कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत हो सकती है। क्योंकि राहु का संबंध घर की चौखट से है। इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
इसे जरूर पढ़ें - घर की इन 5 जगहों पर रखें तुलसी की मंजरी, कभी नहीं होगी धन की कमी
घर के चौखट पर हल्दी का शुद्ध पानी डालने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है और घर का वास्तु भी मजबूत हो सकता है। इसलिए अगर आप घर की दिशा और दशा को मजबूत करना चाहते हैं, तो हल्दी का पानी चौखट पर जरूर डालें। इससे लाभ हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।