
कार्तिक पूर्णिमा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और फलदायी तिथि मानी जाती है। यह वह शुभ दिन है जब देवता स्वयं पृथ्वी पर आकर देव दीपावली मनाते हैं। इस दिन स्नान, दान और पूजा का विशेष महत्व है क्योंकि इस तिथि पर किए गए उपाय बहुत जल्द फल देते हैं और व्यक्ति के जीवन से दुख-दरिद्रता दूर करते हैं। खासकर धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए यह दिन सर्वोत्तम माना गया है। अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन और सही विधि से इस दिन कुछ सरल उपाय करता है तो माना जाता है कि उसके घर से मां लक्ष्मी कभी नहीं जातीं और धन-धान्य का भंडार हमेशा भरा रहता है। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से विस्तार में।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना बहुत शुभ माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी स्वयं प्रसन्न मुद्रा में पीपल के पेड़ पर वास करती हैं। इसलिए, सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।

फिर एक लोटे में दूध लें और उसमें शक्कर या मिश्री मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। दूध चढ़ाते समय माता लक्ष्मी का ध्यान करें और उनसे घर में वास करने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से घर में धन का आगमन शुरू होता है और आर्थिक संकट दूर होते हैं।
यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2025 Kab Hai: 4 या 5 नवंबर, कब है कार्तिक पूर्णिमा? जानें सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
यह उपाय विशेष रूप से धन और समृद्धि के लिए किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर में खीर बनाकर माता लक्ष्मी को भोग ज़रूर लगाएं। पूजा के समय, माता लक्ष्मी के सामने 11 पीली कौड़ियां रखें।
इन कौड़ियों पर पिसी हुई हल्दी लगाएं और पूजा पूरी होने के बाद इन कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांध लें। अगले दिन, इन कौड़ियों को उठाकर अपनी तिजोरी या जहां आप धन रखते हैं, वहां रख दें। मान्यता है कि ये कौड़ियां धन को अपनी ओर खींचती हैं और घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होने देतीं।

पूर्णिमा तिथि चंद्रमा को समर्पित होती है। कार्तिक पूर्णिमा की रात को चंद्रमा अपनी पूरी सोलह कलाओं से युक्त होता है। इसलिए, शाम के समय पूजा के बाद चंद्रमा के दर्शन करें और उन्हें दूध और जल मिलाकर अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय अपनी आर्थिक समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करें।
यह भी पढ़ें: कार्तिक मास खत्म होने से पहले तुलसी के गमले में दबा दें ये 1 चीज, पैसों से भरी रहेगी जेब
इसके साथ ही, इस दिन दीपदान का भी विशेष महत्व है। घर के मुख्य द्वार पर तुलसी के पास और किसी पवित्र नदी या मंदिर में घी के दीपक जरूर जलाएं। यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और मां लक्ष्मी के स्थायी वास का मार्ग खोलता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।