Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ऑनलाइन शॉपिंग के होते हैं कुछ नुकसान भी, जानिए

    ऑनलाइन शॉपिंग को एक टाइम सेविंग और बेहद ही सुविधाजनक तरीका माना जाता है। यकीनन ऑनलाइन शॉपिंग करना आज के समय में बेहद आसान तरीका है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के कई नुकसान भी होते हैं।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-08,19:10 IST
    Next
    Article
    side effects of online shopping

    ऑनलाइन शॉपिंग करना आज के समय में बेहद आम बात है। अधिकतर लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी हर छोटी-बड़ी चीज को खरीदने के लिए शॉपिंग वेबसाइट का सहारा लेते हैं। इसे एक बेहद ही आसान और किफायती तरीका माना जाता है। आज के समय में जब हर किसी के पास समय की कमी है तो वे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की मदद से अपनी जरूरत का हर सामान मंगवाते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने के ढेरों फायदे हैं।

    लेकिन वो कहते हैं ना कि किसी भी सिक्के के दो पहलू होते हैं। ऐसा ही कुछ ऑनलाइन शॉपिंग के साथ भी होता है। जहां ऑनलाइन शॉपिंग करने के अपने कई फायदे होते हैं, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं-

    अतिरिक्त समय लगना

    online shopping tips

    अमूमन लोग यह मानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करना एक टाइम सेविंग प्रोसेस है, क्योंकि इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि एक बार शॉपिंग वेबसाइट खोलने के बाद आपका कितना समय यूं ही बर्बाद हो जाता है। दरअसल, हम किसी सामान को खरीदने के लिए शॉपिंग करते वेबसाइट खोलते है, लेकिन फिर उसे स्क्रॉल करते जाते हैं। ऐसे में हम नए प्रोडक्ट्स को देखते जाते हैं। भले ही हमें वह खरीदना हो या ना हो। ऐसे में हमारा बेकार ही समय बर्बाद होता जाता है।

    इसे भी पढ़ें: सर्दियों की जरूरत की चीजें खरीदने के लिए इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

    अतिरिक्त पैसे खर्च होना 

    know shopping side effects

    ऑनलाइन शॉपिंग करना कई बार आपकी जेब पर भी भारी पड़ता है। दरअसल, ऑनलाइन दुनिया में हमें बहुत अधिक फैन्सी प्रोडक्ट्स मिलते हैं। जिन्हें देखने के बाद तुरंत ही उन्हें खरीदने का मन करता है। हम सोचते हैं कि इन प्रोडक्ट्स को हम खरीद लेते हैं, यह हमारे बेहद काम आएगा। जबकि वास्तव में उनका कोई काम होता ही नहीं है। इस तरह हम बहुत अधिक पैसे यूं ही बिना सोचे-समझ खर्च कर देते हैं।

    बेहतर क्वालिटी को लेकर चूक होना

    shopping side effects

    ऑनलाइन दुनिया में आपको हर तरह की क्वालिटी का सामान मिल जाता है। लेकिन सही व बेहतर क्वालिटी की जांच कर पाना काफी मुश्किल होता है। दरअसल, एक ही सामान को बेचने वाले कई सेलर्स होते हैं। ऐसे में किसकी क्वालिटी बेहतर है, आप इसका पता नहीं लगा सकते। दरअसल, आपको सिर्फ प्रोडक्ट की तस्वीर देखने को मिलती है या फिर आप उसकी डिटेल पढ़ सकती हैं। लेकिन वास्तव में उसकी क्वालिटी कैसी है, इसका पता तभी चल पाता है, जब वह सामान डिलीवर होकर आपके हाथों में आ जाता है।

    इसे भी पढ़ें: शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान  


    वापसी का झंझट

    ऑनलाइन शॉपिंग के साथ एक समस्या यह भी है कि अगर आपको वैसा सामान नहीं मिलता है, जैसा आपने चाहा होता है तो ऐसे में उसे वापिस करने में आपको काफी झंझट होती है। कई बार कुछ प्रोडक्ट्स में नो रिटर्न पॉलिसी होती है, जिसके कारण आपको ना चाहते हुए भी वह सामान रखना ही पड़ता है। वहीं, अगर सामान वापिस भी होता है और दूसरा प्रोडक्ट आता है, उसमें कई दिन निकल जाते हैं। अगर आप इमरजेंसी में कोई सामान चाहते हैं तो ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए शायद आप ऐसा ना कर पाएं। कुछ वेबसाइट बेहद जल्द सामान डिलीवर भी करती हैं, तो इसके लिए वे अतिरिक्त चार्ज करते हैं।

    ऑनलाइन शॉपिंग करना बुरा नहीं है। लेकिन जरूरी होता है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए थोड़ी समझदारी दिखाएं ताकि आप कम दाम में एक बेहतर प्रोडक्ट खरीद पाएं।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi