जब शर्मिला टैगोर के बिकिनी सीन पर हुआ था बवाल, रातों रात हटवाने पड़े थे फिल्म के पोस्टर

60 के दशक में शर्मिला टैगोर ने बिकिनी सीन देकर तहलका मचा दिया था। उनके इस सीन को लेकर ऐसा क्या बवाल हुआ था जो संसद तक पहुंच गया था, यहां तक कि फिल्म के पोस्टर भी रातों रात हटवाने पड़े थे।

shamrila tagore mother in law reaction on bikini scene
shamrila tagore mother in law reaction on bikini scene

शर्मिला टैगोर की गिनती गुजरे जमाने की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती है। 60 और 70 के दशक में उनकी खूबसूरती और फिल्मों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। उन्होंने एक से बेहतर एक कई फिल्में दी हैं, जिनमें उनकी अदायगी आज तक याद की जाती है। आज के वक्त में भले ही फिल्मों में बोल्ड और बिकिनी सीन्स आम बात हैं लेकिन एक वक्त पर ये इतना सिंपल नहीं है। ना ही एक्ट्रेसेस और ना ही सोसाइटी, इस तरह के सीन्स को लेकर कम्फर्टेबल थी। उसी दौरान शर्मिला टैगोर ने बिकिनी सीन्स देकर तहलचा मचा दिया था।

शर्मिला टैगोर ने फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में बिकिनी सीन दिए थे, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था। इसके अलावा वह एक मैगजीन कवर पेज पर भी बिकिनी में नजर आई थीं। शर्मिला के बिकिनी सीन्स को लेकर ऐसा क्या बवाल हुआ था, जो संसद तक पहुंच गया था और क्यों रातों रात फिल्म के पोस्ट हटवाने पड़े थे, बताते हैं आपको हमारी इस खास सीरीज 'बॉलीवुड रिवाइंड' में, जिसके जरिए हम बॉलीवुड के गलियारों से कुछ भूले-बिसरे किस्से आप तक पहुंचा रहे हैं।

जब शर्मिला टैगोर के बिकिनी सीन पर हुआ था बवाल

sharmila tagore bikini scene in an evening in paris

शर्मिला टैगोर ने एक इवेंट के दौरान उस दौर को याद किया जब उनके बिकनी सीन्स की वजह से काफी विवाद हुआ था। इंडस्ट्री के लोग हों या फिर ऑडियन्स सभी का नजरिया अचानक से शर्मिला को लेकर बदल गया था। शर्मिला टैगोर ने फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में ये सीन दिए थे। शर्मिला टैगोर ने इस इवेंट के दौरान यह भी बताया कि किस तरह से लोग उन्हें सवालिया नजरों से देखने लगे थे। यहां तक कि इस फिल्म में उनके बिकिनी सीन पर जो विवाद हुआ था, वह संसद तक भी पहुंच गया था। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि आज की फिल्मों के मुकाबले तो वे सीन कुछ भी नहीं थे।

यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: शर्मिला टैगोर की सबसे लोकप्रिय फिल्में, जिन्हें आज भी किया जाता है याद

रातों रात क्यों उतरवाए गए थे फिल्म के पोस्टर?

sharmila tagore bikini scene in movie

शर्मिला टैगोर ने फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' के पोस्टर अपनी सास के डर से रातों रात उतरवा लिए थे। दरअसल, इन बिकिनी सीन्स को लेकर पहले ही काफी हंगामा मचा हुआ था और इसी बीच शर्मिला की सास मुंबई आ रही थीं। आनन-फानन में शर्मिला ने अपने घर के पास की सड़क पर लगे अपनी फिल्म के पोस्टर हटवा दिए थे। हालांकि उस वक्त उनके दिमाग में यह बात नहीं आई कि फिल्म के पोस्टर तो मुंबई की हर सड़क पर लगे हैं और एयरपोर्ट से घर के रास्ते में कहीं न कहीं तो उनकी सास को ये पोस्टर नजर आ ही जाएंगे। शर्मिला टैगोर की शादी, पटौदी की नवाब और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से हुई थी। इस नाते वह नवाब परिवार की बहू थीं।

'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP