herzindagi
easy cleaning hacks for home

1 रूपये की इस चीज से साफ हो सकती हैं आपके घर की 5 चीजें

अब बस 1 रूपये में आप अपने घर के गंदे तवे, बाथरूम समेत कई चीजें साफ कर सकती हैं। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
Editorial
Updated:- 2024-01-16, 21:11 IST

Cleaning Hacks: हम सभी अपने घर को और घर की हर चीज को साफ-सुथरा रखना चाहते हैं। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी घर में गंदगी तो जम ही जाती है। बाथरूम के कोने हों, दीवार पर लगा शीशा हो, गैस चूल्हा हो, तवा हो या फिर कुछ और..कई जगह और चीजें जल्दी गंदी हो जाती हैं और इन्हें साफ करना भी मुश्किल होता है। अब हमेशा घर को साफ करने के लिए आप महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का सहारा भी नहीं ले सकती हैं क्योंकि इसका असर बजट पर होता है। यहां हम आपको 1 रूपये की एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं, जो आपके घर की कई चीजों को साफ कर सकती है। जी हां, 1रूपये के शैंपू से आपके घर की कई चीजों में चमक आ सकती है। शैंपू से किन-किन चीजों को साफ किया जा सकता है और इसे कैसे इस्तेमाल करना है, चलिए आपको बताते हैं।

शैंपू से साफ करें गंदा तवा

tawa cleaning with shampoo

इसके लिए आपको शैंपू, नींबू और नमक की जरूरत होगी। तवे को हल्का गर्म करें और फिर उस पर 1 रूपये के शैंपू का पाउच, नींबू और नमक डालें। अब इस लिक्विड को किसी स्पौंज या फिर नींबू के छिलके की मदद से पूरे तवे पर फैलाएं। इसे अच्छे से रगड़े। धीरे-धीरे तवे पर जमी चिकनाई और कालापन कम होने लगेगा और तवा साफ हो जाएगा।

शैंपू से साफ करें बाथरूम

शैंपू की मदद से आप अपने गंदे बाथरूम को भी चमका सकती हैं। पानी में शैंपू, सिरका और बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस पानी से बाथरूम के गंदे फ्लोर को चमकाएं। खासकर, मार्बल फ्लोरिंग को साफ करने में यह ट्रिक बहुत काम आती है।

कारपेट को करें साफ

अगर आपके कारपेट पर दाग-धब्बे जम गए हैं, तो उन्हें भी आप शैंपू की मदद से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको शैंपू को थोड़े पानी में मिलाना है और इसे कारपेट पर डालकर ब्रश की मदद से साफ करें। फिर कारपेट को धो लें। जमी हुई सारी गंदगी निकल जाएगी। (गंदे स्विच बोर्ड को कैसे करें साफ)

शीशे को करें साफ

mirror cleaning with shampoo

आपके घर या बाथरूम में लगे शीशे अगर गंदे हो गए हैं, तो उन्हें भी आप शैंपू से साफ कर सकती हैं। इसके लिए शैंपू को टॉवल या पेपर टॉवल पर हल्का गीला करके लगाएं और फिर इससे शीशे को साफ करें। उसके बाद इसे गीले फिर सूखे तौलिये से पोंछ दें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Kitchen Sink Cleaning: बेकिंग सोडा से चुटकियों में साफ करें गंदा किचन सिंक, जानें तरीका

ब्रश को करें साफ

हेयर ब्रश या फिर मेकअप ब्रश को भी आप शैंपू से साफ कर सकती हैं। इन्हें आप बेबी शैंपू से साफ कर सकती हैं। बेबी शैंपू की मदद से हेयर और मेकअप ब्रश पर जमी गंदगी आसानी से हटाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Society DIY: घर में रखी यह 1 चीज चुटकियों में साफ कर सकती है गंदे सफेद जूते

 

 

 

1 रूपये के शैंपू से चीजों को साफ करने के ये हैक आपको कैसे लगे, हमें जरूर बताएं। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

 

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।