herzindagi
how to clean switch boards

Society DIY: गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को साफ कर सकती है घर में रखी यह 1 चीज

How to clean dirty switch board: अगर आपके स्विच बोर्ड पर भी दाग-धब्बे और गंदगी जमी हुई है, तो इसका हल आपके घर में ही मौजूद है। बहुत आसानी से बस 5 मिनट में आप गंदे स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-09-18, 03:00 IST

how to clean switch board: हम सभी अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहते हैं और इसके लिए कोशिश भी करते हैं। कई बार हम घर को ऊपर-ऊपर से साफ कर लेते हैं लेकिन कई जगहों पर गंदगी जमा रह जाती है, जो घर की सुंदरता को खराब कर सकती है। दरवाजे के हैंडल हों, खिड़कियों के किनारे हों या फिर स्विच बोर्ड, इन जगहों पर जमी गंदगी आपके घर की रौनक बिगाड़ सकती है। अगर आप भी गंदे स्विच बोर्ड से परेशान हैं, लाख कोशिशों के बाद भी आपके स्विच बोर्ड से काले-पीले धब्बे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप अपने घर में मौजूद एक चीज से गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं। 

स्विच बोर्ड को करें नेल पेंट रिमूवर से साफ

what is the best way to clean switches

नेल पेंट रिमूवर से आप बहुत आसानी से स्विच बोर्ड को साफ कर सकती हैं। जी हां, नेल पेट सिर्फ नाखून पॉलिश हटाने के काम ही नहीं आता है, बल्कि इसकी मदद से आप घर के गंदे स्विच बोर्ड को साफ कर सकती हैं। अक्सर नेल पेंट पर मॉइश्चर, तेल, गंदे हाथों से छूने से दाग जम जाते हैं। ऐसे में नेल पेंट रिमूवर आपकी मदद कर सकता है। नेल पेंट रिमूवर, स्विच बोर्ड पर जमे पुराने से पुराने दाग-धब्बों को साफ कर सकता है। 

यह भी पढ़ें- नाली के पाइप को साफ करने में अब नहीं होगी परेशानी, बस अपनाएं ये टिप्स

स्विच बोर्ड को नेंल पेंट रिमूवर से कैसे करें साफ?

how to clean switch board with nail paint remover

  • स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपको बस इस आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।
  • सबसे पहले नेल पेंट रिमूवर को एक कॉटन में लगाएं।
  • अब इसे स्विच बोर्ड पर लगाएं और अच्छे से साफ करें।
  • कुछ देर बाद आपको दाग-धब्बे कम नजर आएंगे।
  • इसके बाद दोबारा कॉटन को रिमूवर में डिप करें।
  • इसे फिर से स्विच बोर्ड पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद इसे सूखे कपड़े से साफ करें।
  • आपको फर्क महसूस होगा।

यह विडियो भी देखें

स्विच बोर्ड साफ करने वक्त बरतें ये सावधानियां

  • स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए सबसे पहले मेन पॉवर सप्लाई को ऑफ करें।
  • इसके बाद ही नेल पेंट रिमूवर या किसी भी अन्य चीज से इसे साफ करें।
  • स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए कभी भी पानी या किसी गीले कपड़े का इस्तेमाल न करें।
  • स्विच बोर्ड के पूरी तरह से सूख जाने के बाद ही मेन स्विच ऑन करें।

यह भी पढ़ें-  10 मिनट में वॉश बेसिन को चमकाने के हैक्स, गहरे से गहरा दाग हो जाएगा साफ

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 Image Credit:(@i.pinimg,hz,Freepik)

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।