वैसे तो बॉलीवुड से रिश्ता रखने वाला automatically ही क्यूट और स्मार्ट हो जाता है। अरे मतलब मेकअप, glamour, कैमरा, मीडिया अटेंशन और fame को मिलाकर कह रही है। आजकल बॉलीवुड में स्टार किड्स का टशन चल रहा है। इस साल कई बड़े स्टार्स के सुपरक्यूट किड्स बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस मौके पर आज हम आपको बॉलीवुड के क्यूट और रियल भाई-बहन दिखा रहे हैं। इन्हें देखकर आप भी कहेंगे भई Wah!