
फ़िल्म की कहानी किसी को याद रहे या ना रहे, उस फिल्म की डायलॉग्स ज़रूर याद रहती है। बॉलीवुड में कुछ ऐसे एक्टर है जिनके फिल्म की डायलॉग्स समय के साथ सबसे अधिक और सबसे फेमस डायलॉग्स रहे हैं। सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और आमिर खान बॉलीवुड में कुछ ऐसे एक्टर है जिनके फिल्म की डायलॉग्स फैंस बखूबी याद रखते हैं। इन सभी एक्टर्स में एक और एक्टर का नाम आता है जिनके फिल्म की डायलॉग्स सालों तक फैंस के जुबां पर रहती है और उस स्टार अभिनेता का नाम है 'शाहरुख़ ख़ान'। दिलवाले, कुछ-कुछ होता है, बाजीगर, डॉन, देवदास और जब तक है जान जैसे कई फिल्म है जिसकी डायलॉग्स सालों तक फैंस के जुबां पर रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के कुछ फेमस डायलॉग्स से परिचित कराने जा रहे हैं-
इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan Gauri Khan Marriage Anniversary: शाहरुख ने गौरी के लिए सोशल मीडिया पर ऐसे जाहिर किया प्यार
1- दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते।- Dilwale

2- हम एक बार जीते है, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है, और प्यार भी एक बार होता है।- Khuch kuch hota hai
3- कुछ कुछ होता है अंजलि, तुम नहीं समझोगी।- Khuch kuch hota hai
4- अगर ये तुझे प्यार करती है तो, पलट के देखेगी..पटल..पलट।- DDLG

5- रिश्ते सिर्फ खून से नहीं होते, मोहब्बत से भी बनते हैं।- My name is khan
6- प्यार तो बहुत लोग करते है, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता, क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो।- Kal Ho Na Ho
7- प्यार में जब तक मौत से ना खेलो, मिलने वाली जिंदगी का मज़ा नहीं आता।

8- बड़े-बड़े देशों में, ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती है। - Ddlg
9- डॉन अपने दोस्तों का हाल पूछे या ना पूछे, अपने दुश्मनों की खबर हमेशा रखता है।- Don

10- उड़ने की बात परिंदे करते हैं, टूटे हुए पर नहीं। - Baazigar
इसे भी पढ़ें: 'कुछ-कुछ होता है' को हुए 21 साल, शूटिंग के वक्त चली गई थी काजोल की याद्दाश्त, जानें ऐसी अनसुनी बातें
11- किस्मत बड़ी कुत्ती चीज है, साली कभी भी पलट जाती है। - Happy New Year

12- जोकर अगर बाज़ी बना सकता है, तो जोकर बाज़ी बिगाड़ भी सकता है। - Yes Boss
13- सोच कर शादी कौन करता है। - Kabhi Alvida Naa Kehna
14- डोंट अंडरएस्टीमेट द पावर ऑफ अ कॉमन मैन-Chennai express

15- हार कर जीतने वाले को 'बाजीगर' कहते हैं।- Baazigar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।