
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का नाम अभी गूगल पर ट्रेंड कर रहा है और इसके पीछे कारण है उनका स्वास्थ्य। जी हां, उनके स्वास्थ्य से जुड़ी गलत जानकारी के चलते लोगों के बीच न केवल तहलका मच गया बल्कि इनके निधन की अफवाहों के कारण फैंस के मन में शोक की लहर भी दौड़ गई। हालांकि, हेमा मालिनी और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर उड़ीं झूठी पर कहा कि वह ठीक हो रहे हैं।
सिनेमा से प्रेम करने वालों के बीच में धर्मेंद्र काफी प्रसिद्ध हैं। वहीं उनके दमदार रोल्स व डायलॉग भी किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि इन्हें बॉलीवुड के ही-मैन का टैग कैसे मिला। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ही-मैन क्यों कहते हैं और इनके दमदार और प्रसिद्ध डायलॉग्स क्या हैं। पढ़ते हैं आगे...
धर्मेंद्र की बेहतरीन फिल्मों में से एक है शोले। वीरू के किरदार न न केवल इन्हें प्रसिद्ध कर दिया बल्कि फैंस के दिलों में इन्होंने जगह भी बना ली।

वहीं इनके कई दमदार डायलॉग भी काफी पसंद किए गए, जिनमें से एक था बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना। आज भी इनके आईकॉनिक रोल और आईकॉनिक डायलॉग को याद किया जाता है।
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र के काम की बेहद ही तारीफ की गई। यह उनके करियर के सुपरहिट फिल्मों में से एक है। "ये तीर लोहे का सीना चीर कर पार हो जाएगा", बदला तो बहुत लिया है लोगों ने... लेकिन मां के बदले मां मांगने वाला बेटा पहली बार देखा ये दोनों डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं।
इसे भी पढ़ें -धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी का कड़ा जवाब, सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों को लगाई लताड़
बता दें कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म के बाद इन्हें ही-मैन कहां जाने लगा। इनकी एक्टिंग व पर्सनालिटी को काफी पसंद किया गया।
-1762844895439.jpg)
वहीं ये इस फिल्म के बाद हीरो के रूप में उभरकर आए। इस मूवी का डायलॉग "शाका मेरा है, शाका को मुझसे कोई नहीं छीन सकता" काफी पसंद किया गया।
धर्मेंद्र की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्मों में चुपके चुपके नाम भी शामिल है। ये एक कॉमेडी मूवी थी, जिसमें उन्होंने परिमल त्रिपाठी का किरदार निभाया और सबको अपना दीवाना बना लिया। इनका एक डायलॉग- टीओ टू, डीओ डू तो जीओ गू क्यों नहीं होता, इस लाइन ने लोगों को खूब हंसाया।
इसे भी पढ़ें -धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कौन हैं? 19 साल की उम्र में ही-मैन ने की थी शादी, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।