Self Love Quotes In Hindi: प्यार.. ! प्यार एक ऐसी चीज है, जो किसी से भी हो सकती है। जब किसी को सच्चा प्यार हो जाता है, तो वो कठिन से कठिन रास्ते पर भी चलने को तैयार हो जाता है।
इंसान अपने चाहने वालों को कई बार खुद से अधिक प्यार करता है, लेकिन खुद से प्यार करना भूल जाता है। जब इंसान खुद से प्यार करने लगता है, तो जिंदगी बेहद ही खूबसूरत लगाने गलती है। इसलिए खुद से प्यार करना बहुत जरूरी होता है।
अगर आप भी खुद से प्यार करते हैं और उस प्यार को शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज भी सकते हैं।
सेल्फ लव कोट्स इन हिंदी (Self Love Quotes In Hindi)
1. अपने आप से प्यार करना सबसे बड़ा धन है,
क्योंकि जब तुम अपने आप से प्यार करोगे
तो दुनिया भी तुमसे प्यार करने लगेगी !
2. अपने आप से वास्तव में मोहब्बत करना
खुद से एक खूबसूरत रिश्ता है
जो आपको जीवन भर साथ रखता है !
3. अपने आप से मोहब्बत करना
एक लंबे सफर का आरंभ है
जो आपको सफलता और खुशी
की दुनिया तक पहुंचाता है !(पॉजिटिव कोट्स)
4. कभी भी दूसरों से तुलना करके
आप अपनी कीमत कम मत किया कीजिए
आप अनमोल है हमेशा याद रखिए !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
5. मुझे खुद से इश्क है,
कभी खुद से कोई
गिला नहीं रखूंगा !
सेल्फ लव मैसेज इन हिंदी (Self Love Messages In Hindi)
6. किसी भी चीज़ के लिए अपनी अहमियत को
कम मत समझो, क्योंकि
आत्मसम्मान से बड़ा और कुछ है !
7. मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं !(वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स एंड स्टेटस)
8. दूसरो के लिए कभी अपने उसूलों
के साथ समझौता न कीजिए
अपने आत्मसम्मान की रक्षा खुद कीजिए !
9. एक पतंग की तरह उड़ना सीखिए
जो उड़ती तो आजाद है
लेकिन संस्कारों की डोरी साथ लेकर !
सेल्फ लव स्टेटस इन हिंदी (Self Love Status In Hindi)
10. जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी धूल को हटाकर तो देखिए !
11. जो लोग खुद से प्यार करते हैं, वो
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते हैं !
12. हर किसी के सामने झुकना सही नहीं होता
और जो नजरंदाज करे
उसके पास रुकना सही नहीं होता !
इसे भी पढ़ें:Wedding Wishes For Friend: अपने प्रिय मित्र की शादी पर भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और बधाई संदेश
13. हम बेशक दिखते अकेले हैं, लेकिन
अपने आप में ही एक कारवां साथ
लिए चलते हैं !
14. जीवन मे लाना है निखार, तो खुद से कीजिए प्यार
Selfish नहीं बनना है,
पर Self Love जरूरी है मेरे यार !
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों