herzindagi
best love quotes wishes shayari messages status

Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार

Love Quotes In Hindi: अगर आप भी अपनी मोहब्बत का इजहार करने में बहुत ज्यादा शर्मा रहे हैं, तो आपको शायराना अंदाज में कुछ अलग तरीके से अपने दिल की बात सामने वाले से कहनी चाहिए। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसके साथ आप अपने क्रश से अपनी दिल की बात कह पाएंगे। आइए देखें, प्यार भरी शायरी...    
Editorial
Updated:- 2025-07-24, 13:09 IST

Love Shayari & Quotes In Hindi: प्यार... कुदरत का दिया हुआ वो अनमोल तोहफा है, जिसे अपनी जिंदगी में हर कोई कभी न कभी जरूर महसूस करता है। सच्ची मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती। प्यार वो एहसास है जिसे बयां करने के लिए शायद शब्दों की जरूरत भी नहीं पड़ती, क्योंकि ये तो निगाहों से ही खुद-ब-खुद बयां हो जाता है। पर हर किसी के लिए अपने दिल की बात सामने वाले तक पहुंचाना इतना आसान नहीं होता। अगर आप बहुत ज्यादा शर्मिले हैं, तो आप शायरी के साथ अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

जब दिल में प्यार उमड़ता है, तो अक्सर हम अपने जज्बातों को खूबसूरत लफ्जों में पिरोकर अपने खास को भेजना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी मोहब्बत का इजहार कुछ यादगार और दिल छू लेने वाले अल्फाजों में करना चाहते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा, दिलकश शायरियां, जो यकीनन आपके प्यार को और भी खूबसूरती से बयां करेंगी। इन शायरियों के जरिए अपने प्यार को बताएं कि वो आपके लिए कितने खास हैं।

Love Quotes In Hindi (लव कोट्स इन हिंदी)

1. छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से,

जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से !

Love Quotes In Hindi

2. आज खुदा ने मुझसे कहा

भुला क्यों नहीं देते उसे

मैंने कहा इतनी फिक्र है

तो मिला क्यों नहीं देते !

Love You Dear !

 

3. मैं बेचैन सा लगता हूं

वो राहत जैसी लगती हैं

मैं खो जाता हूं ख्वाबों में

वो भीतर मेरे जगती हैं !

Miss You Dear !

Love Wishes In Hindi (लव विशेज इन हिंदी)

love wishes shayari

4. तम्मना हो मिलने की तो

बंद आँखों में भी नज़र आएंगे

यह विडियो भी देखें

महसूस करने की तो कोशिश कीजिए

दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !

Love You Dear !

इसे भी पढ़ें: Anniversary Wishes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए बधाई

5. ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,

हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !

Love You Jan !

romantic captions in hindi 

6. अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,

तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है !

Miss You Dear !

 

7. सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,

जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !

Love Messages In Hindi (लव मैसेज इन हिंदी)

romantic messages for boyfriend

8. सात फेरों से तो,

महज शरीर पर हक मिलते हैं,

आत्मा में हक तो

रूह के फेरों से मिलते हैं !

इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का

9. कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का 

सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाए

तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !

romantic messages for wife in hindi 

10. तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,

वरना इस लफ्ज़ की तारीफ

सिर्फ ही सुना करता था मैं !

 

11. लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,

इजाजत दो तो आपका नाम बता दूं !

 

 

12. मुझसे मत पूछना कि 

मैं तुमसे इश्क़ क्यों करता हूं,

क्योंकि फिर मुझे वजह बतानी पड़ेगी

अपने जीने की !


13. "हवा की हल्की-हल्की खुशबू में,

लगता है मेरा प्यार घुल गया है इसमें।

सुन लो एक बार इस दीवाने दिल की बात,

मैं हर जनम रहना चाहती हूं तुम्हारे साथ।"

Love shayari In Hindi (लव शायरी इन हिंदी)

14. अपनी हर नजर में ढूंढते हैं हम तुम्हें

मेरी हर सांस में तुम ही समाए हो।

ये कैसा जादू है तुम्हारे प्यार का

कि हर लम्हे को तुम खूबसूरत बनाए हो।

Love You Dear!


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

FAQ
अपनी मोहब्बत का करें इजहार?
आप अपनी मोहब्बत का इजहार शायरी या लेटर के जरिए भी कर सकती हैं।
एक लाइन में अपने प्यार का इजहार कैसे करें?
मैं तुमसे प्यार करता हूं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।