herzindagi
positive thoughts messages quotes wishes

Positive Thoughts & Quotes 2024: पॉजिटिव कोट्स और मैसेज से भेजकर दोस्तों को करें प्रोत्साहित

Positive Thoughts & Message In Hindi: जीवन में इतना स्ट्रेस है कि निराशा किसी न किसी मोड़ पर हो ही जाती है। ऐसे में आप अच्छे विचारों और संदेशों के जरिए अपने जानकार या दोस्त के चेहरे पर मुस्कान ला सकते ैहैं।  
Editorial
Updated:- 2024-09-17, 19:04 IST

Positive Message In Hindi: सुख-दुख जीवन के एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ऐसा कोई नहीं है जिसके जीवन में स्ट्रगल्स नहीं होंगे।

इंसान सुख के अलावा दुःख और निराशा के समय भी उत्साहित रहता है, तो उसे कठिनाइयों का सामना बड़े आसानी से कर लेता है। अगर दुख और निराशा में इंसान मायूस रहता है, तो सामने वाला हर संभव प्रयास करता है कि उसे उत्साहित करते रहे।

अगर परिवार में या कोई दोस्त किसी काम की वजह से हर समय निराश रहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा पॉजिटिव मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें उत्साहित कर सकते हैं।         

पॉजिटिव थॉट इन हिंदी (Positive Thoughts In Hindi)

1. Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है !

Positive Message In Hindi 

2. मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है
जैसा वो विश्वास करता है
वैसा वो बन जाता है !

इसे भी पढ़ें: Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार

3. मंजर बुरा हो सकता है
मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है,
लेकिन जिंदगी नहीं !

Positive Thoughts In Hindi 

4. समस्याएं हमारे जीवन मे बिना
किसी वजह के नहीं आती
उनका आना इशारा है कि
हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है !

पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी (Positive Quotes In Hindi)

5. अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है
तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,
क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी
क्या पता मंजिल उससे भी पास हो ! (इन मैसेज से अपनों को दीजिए बधाई)

Positive Quotes In Hindi 

6. कभी भी जोखिम लेने से डरना नहीं चाहिए
अगर आप सफल हो जाते हैं, तो
दूसरों का नेतृत्व करते हैं।
अगर असफल होते है, तो
आप दूसरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं !

7. जब आप अपने अंदर से अहंकार मिटा देंगे
तभी आपको वास्तविक शांति प्राप्त होगी !

यह विडियो भी देखें

positive thoughts messages quotes in hindi 

8. इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं
हम वो सब कर सकते हैं,
जो हम सोच सकते हैं
और हम वो सब सोच सकते हैं,
जो आज तक हमने नहीं सोचा !

पॉजिटिव मैसेज इन हिंदी (Positive Message In Hindi)

9. जीवन मिलना भाग्य की बात है
मृत्यु होना समय की बात है
पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में
जीवित रहना ये कर्मों की बात है !

 positive thoughts messages quotes

10. हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल
तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा
बढ़ो अकेला
काफिला खुद बन जाएगा !

11. बुरा वक्त भी गुज़र ही जाता है, बस 'रब'
को हमारा 'सबर' आजमाना होता है !

इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं 

12. दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा
जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा
हमेशा जीवन में सकारात्मक सोचिए !

13. भरोसा रखें, हम कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है !

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।