Congratulation Quotes In Hindi: सफलता की चाहत लगभग हर कोई करता है। जब कोई अपने जीवन में सफल होता है, तो उसके अपने चाहने वालों की तरफ से बधाई ही बधाई मिलती है। एक व्यक्ति की सफलता से पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है।
जब इंसान नौकरी, पढ़ाई आदि कामों में कामयाब होता होता है, तो इंसान को अपनों की तरफ से बधाई मिलती है। सफलता के बाद बधाई देने के लिए घर पर कई लोगों का जमावड़ा लगा जाता है, तो कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हैं।
अगर आप भी अपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से किसी चीज के लिए बधाई और शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. आप ने मेहनत कर ईमानदारी से
इस खूबसूरत मुकाम को पाया है,
आपकी सफलता और आपकी जीत ने
बहुत लोगो को हौसला बढ़ाया है !
बधाई आपको !
2. आप इस सारी
सफलता और इससे भी
अधिक के हकदार हैं !
बधाई हो आपको !
3. सुबह की प्यारी नींद को
जो खोया करते है,
वही जिंदगी में सफलता
का बीज बोया करते है !
सफलता की बधाई आपको !
4. आपने एक नयी पहचान बनाई है,
खुद का रौब बढ़ाया है और
हम सबकी शान बढ़ाई है
बधाई आपको !
इसे भी पढ़ें: Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
5. इसी तरह बढ़ते रहो सफलता की ओर आगे
हर मंजिल को तुम आसानी से पार करो,
हमारी दुवाएं भी सदा संग रहेंगी तुम्हारे !
शुभकामनाएं स्वीकार करें !
यह विडियो भी देखें
6. आपने हासिल की है सफलता
आपने रच दिया इतिहास
आपने पार किया हर बाधा को
आप छा गये जग पर आज !
बहुत-बहुत बधाई आपको !
7. परिवार गांव का नाम रोशन किया है,
हर किसी की जुबान पर नाम है आपका
आपने कामयाब होकर हर जगह
अपनी जीत का बिगुल बजाया है !
शुभकामनाएं आपको !
8. आखिरकार मेहनत रंग लाई
आपकी जीत बहुत बड़ी है भाई
अब जल्दी से बजवा लीजिए शहनाई
हमारे तरफ से आपको
सफलता की हार्दिक बधाई ! (बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के मैसेज)
9. परिश्रम के पसीने से जब
सफलता की फसल खिलती है,
तब किसी एक से नहीं
पूरे जमाने से बधाइयां मिलती हैं !
शुभकामनाएं आपको !
10. जब मन में सफलता का संकल्प होता है,
तो ईमानदारी से परिश्रम ही विकल्प होता है !
सफलता के लिए बधाई आपको !
11. चुनौती खुद को साबित करने का मौका देती है
व्यक्ति की सफलता दुनिया को चौंका देती है !
सफलता के लिए बधाई आपको !
इसे भी पढ़ें: Welcome Quotes & Message 2024: मेहमानों का स्वागत इन शानदार वेलकम कोट्स से कीजिए, सामने वाला खुशी से झूम उठेगा
12. बड़े भाग्यशाली है हम जो
हमारी बारी आपके साथ रहने को आई,
हमारी तरफ से आपको
सफल आयोजन की बहुत बधाई !
13. इस सफलता के साथ-साथ
आपके अगले साहसिक कार्य के लिए
बहुत-बहुत बधाई आपको !
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।