Breakup Day Shayari in Hindi: रिश्ते के टूटने के बाद अक्सर लोग अंदर से बिखर से जाते हैं। खासतौर से जब आप किसी से बेपनाह मोहब्बत करते हो और वह दूर हो जाए या किसी कारणवश अब आपकी उससे बात नहीं होती है। आम बोलचाल की भाषा में इसे ब्रेकअप नाम दे देते हैं। इस सिचुवेशन में कहने को लोग बाहर से एकदम सही और फिट दिखते हैं। लेकिन अगर बात उनके अंदर की करें, तो वह बुरी तरह से टूट जाते हैं। इसमें से कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जो रो नहीं पाते हैं। लेकिन उनकी चुप्पी उनके चेहरे पर आसानी से देखी जा सकती हैं।
इस फीलिंग्स को लोग शब्दों के माध्यम से आसानी से बयां नहीं कर पाते हैं, तो वह शायरी या कोट्स का सहारा लेते हैं। इस आर्टिकल में कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं।
1. कभी-कभी ऐसा होता है जिंदगी में,
बिना गलती के मिल जाती है सजा हमें,
जिसे दिल में बसाओ, वही चला जाता है
और हिस्से में तनहाई आ जाती है।।
2. तेरे जाने से कुछ बदला नहीं,
बस तू अब मेरी दुनिया में नहीं।
जो कभी बसता था सांसों में,
वही अब नहीं है बाहों में।।
3. जिसे टूटकर चाहा,
उसे ने छोड़ दिया बेहिसाब।
अब कोई पूछता है दिल का हाल,
तो हंसकर कहते हैं, सब ख्वाब था जनाब।।
4. जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है !
5. सुनो एक बात कहनी थी तुमसे
अब पहले जैसा प्यार नहीं हो सकता क्या..!
6. जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया..!
7. न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,
एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको !
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Miss You Shayari & Quotes: अपनों को याद कर दिल बेचैन हो जाता है तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार
8. पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !
9. दोस्ती मोहब्बत से पहले हो सकती
मोहब्बत के बाद नहीं
दवा मरने से पहले काम आ सकती है
मरने के बाद नहीं !
10. कसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था !
कसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं !
11. तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूं
सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूं !
12. ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
13. तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं !
इसे भी पढ़ें: Marriage Anniversary Quotes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा बधाई और संदेश
14. जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाए फरेब और दिल बच्चा ही रह गया !
15. उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे
उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे !
16. तेरे जाने का दर्द ऐसा हुआ
उसके बाद कोई दर्द दर्द न लगा !
17. बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की
बात ये है कि तेरे वायदे कच्चे निकले
दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले
दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले !
18. अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आए तुम्हारी,
तो हक है तुम्हे किए मुझसे दूरियां बना लो !
19. कुछ इस तरह से टूटा है रिश्ता हमारा,
कि कोई धागा अब इसे जोड़ नहीं पाया।
तुम्हारी याद तो आएगी उम्र भर,
लेकिन लौट कर आने की अब कोई वजह नहीं बची।
20. तूने दिल तोड़ा है
मुझे अकेला छोड़ा है
मैं खुश थी अपनी जिंदगी में
ग़मों की तरफ तूने मोड़ा है...
21. तूने नहीं देखा सिसक सिसक के रोना मेरा
कांच की तरह चुभ रहा है न होना तेरा
याद आता है मुझे आज भी
मेरी गोद में सिर रखकर सोना तेरा...
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।