What is SBI Fixed Deposits: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी नई अमृत वृष्टि स्कीम पेश की है, जो इन्वेस्टर्स को एक बेहतरीन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का ऑप्शन प्रोवाइड करती है। इस स्कीम का मकसद सुरक्षित और फायदेमंद इंवेस्टमेंट के मौके प्रदान करना है, खास तौर पर उन कस्टमर्स के लिए, जो अपने पैसे को एक फिक्स पीरियड के लिए सुरक्षित तौर पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के इंवेस्टमेंट पर इन्वेस्टर्स को 7.25 फीसदी का सालाना ब्याज पा सकते हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम में 0.50 फीसदी का अलग से ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं इस स्कीम के खास बिंदु
एसबीआई में 5 लाख रुपये से 3 करोड़ रुपये तक की FD पर समय से पहले (maturity से पहले) पैसे निकालने पर 1 फीसदी का चार्ज लगता है। यह चार्ज बैंक को हानि की भरपाई करने के लिए लगाया जाता है। जब आप FD में पैसा जमा करते हैं, तो आप बैंक को लोन देते हैं। बैंक इस पैसे का इस्तेमाल अन्य ग्राहकों को लोन देने या अन्य निवेश करने के लिए करता है।
SBI अमृत वृष्टि स्कीम के खास बिंदु
जब आप समय से पहले FD से पैसे निकालते हैं, तो बैंक को अपने लोन और निवेशों को फिर से व्यवस्थित करना पड़ता है, जिससे उसे नुकसान होता है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए, बैंक आपसे 1 फीसदी का चार्ज लेता है। यह चार्ज सभी बैंकों में लगभग समान होता है। कुछ बैंक 5 लाख रुपये तक की FD पर कम चार्ज ले सकते हैं, लेकिन 3 करोड़ रुपये से अधिक की FD पर चार्ज अधिक होता है।
फायदेमंद इंटरेस्ट रेट
इस स्कीम के तहत इंवेस्टर्स को आकर्षक इंट्रेस्ट रेट प्रदान की जाती हैं, जो अन्य सामान्य FD योजनाओं से ज्यादा हो सकती हैं। अमृत वृष्टि स्कीम की पिरियड अलग-अलग ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है, जैसे कि 1 साल, 2 साल, 5 साल आदि। ग्राहकों को अपनी जरूरतों के मुताबिक अवधि का चयन करने की आजादी होती है।
न्यूनतम निवेश राशि
इस स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम निवेश राशि निश्चित की गई है, जो सामान्य तौर पर अन्य FD योजनाओं के समान या उससे थोड़ी अधिक हो सकती है। वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम के तहत अलग से ब्याज दर की पेशकश की जाती है, जिससे उन्हें अपने निवेश पर अधिक रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Investment Tips: जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए
पहले भुगतान और लोन सुविधा
स्कीम के तहत निवेशकों को पहले भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध होती है, हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें और नियम हो सकते हैं। इसके अलावा, निवेश के विरुद्ध लोन की सुविधा भी उपलब्ध होती है। SBI द्वारा पेश की गई यह स्कीम सुरक्षित और फिक्स इंवेस्टमेंट का वादा करती है, जिससे निवेशकों को अपने धन की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ती।
SBI अमृत वृष्टि योजना में निवेश कैसे करें
एसबीआई अमृत वृष्टि योजना में निवेश करना आसान है। आप इन तरीकों से इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
- एसबीआई की किसी भी शाखा में जाकर
- नजदीकी एसबीआई शाखा में जाएं।
- जमा खाता खोलने का फॉर्म मांगें।
- फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें।
- निवेश राशि जमा करें।
- अमृत वृष्टि योजना चुनें।
- जमा अवधि चुनें (444 दिन)।
- जमा राशि पर सिग्नेचर करें।
इसे भी पढ़ें: जानें क्या है एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम, फायदा पाने के लिए इस तारीख से पहले कर लें इन्वेस्ट
YONO SBI या Yono Lite मोबाइल ऐप के माध्यम से
- अपने स्मार्टफोन पर YONO SBI या Yono Lite ऐप डाउनलोड करें।
- अपने एसबीआई खाते में लॉगिन करें।
- निवेश विकल्प पर जाएं।
- नई जमा चुनें।
- अमृत वृष्टि योजना चुनें।
- जमा राशि दर्ज करें।
- जमा अवधि चुनें (444 दिन)।
- नियम और शर्तें स्वीकार करें।
- जमा करें पर क्लिक करें।
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (INB) के माध्यम से
- एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं।
- अपने एसबीआई खाते में लॉगिन करें।
- निवेश टैब पर क्लिक करें।
- नई जमा चुनें।
- अमृत वृष्टि योजना चुनें।
- जमा राशि दर्ज करें।
- जमा अवधि चुनें (444 दिन)।
- नियम और शर्तें स्वीकार करें।
- जमा करें पर क्लिक करें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों