Investment Tips: जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए

आपको कम से कम छह महीने की आय के बराबर इमरजेंसी फंड रखना चाहिए। इसके अलावा, आप अपनी फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के बारे में फंड को बढ़ाने के लिए भी ज्यादा पैसों का निवेश कर सकते हैं।

you spend your first salary

पहली सैलरी मिलना किसी के लिए भी बहुत ही खुशी का अवसर होता है। लेकिन इस खुशी के साथ ही कुछ जिम्मेदारियां भी बढ़ आती हैं। सबसे अहम जिम्मेदारी है अपनी कमाई का सही इस्तेमाल करना। हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही निवेश करने के लिए कुछ सावधानियां ध्यान में रखनी चाहिए। यहां कुछ काम है जो युवाओं को उनकी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए:

पहली सैलरी के साथ ही शुरू करें ये 4 काम, हो सकता है फायदा

इमरजेंसी फंड का होना बहुत जरूर हो सकता है, खासकर युवा लोगों के लिए जिनकी आरंभिक आर्थिक स्थिति अधिक स्थिर नहीं होती है। इमरजेंसी फंड नौकरी के चले जाने, अचानक मेडिकल इमरजेंसी या किसी उतार चढ़ाव के समय में आपकी सहायता कर सकता है। यह आपको मदद कर सकता है, क्योंकि आप जानते हैं कि आपके पास किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए आर्थिक सहायता मिल सकती है।

What is the best investment for salaried person, How to Invest with your First Salary

आपको कम से कम छह महीने की आय के बराबर इमरजेंसी फंड रखना चाहिए। इसके अलावा, आप अपनी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के बारे में फंड को बढ़ाने के लिए भी ज्यादा पैसों का निवेश कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी सिचुएशन के लिए होनी चाहिए और इसे लंबे समय तक निवेश में नहीं डालना चाहिए।

बजट बनाने के साथ-साथ बचत करें

अपनी आय और खर्च का हिसाब रखने के लिए बजट बनाना बहुत जरूरी है। बजट बनाने से आपको यह पता चलेगा कि आप अपनी कमाई का सही इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। इसलिए,अपनी पहली सैलरी का कम से कम फीसदी हिस्सा बचाएं। बचत करने के लिए आप बैंक खाते में जमा कर सकते हैं, SIP में निवेश कर सकते हैं या Mutual Funds में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी क्षमता से ज्यादा खर्च न करें। कर्ज लेने से बचें, खासकर जब आप अपनी पहली सैलरी से ही कर्ज लेने की सोच रहे हों।

What is best investment for salaried person, How to Invest with your First Salary

इसे भी पढ़ें: अपनी पहली सैलरी मिलने पर करें ये 3 जरूरी काम

जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस

जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदना भी अच्छा प्लान हो सकता है। यह आपको निरंतरता और सुरक्षा का एहसास कराता है। हेल्थ इंश्योरेंस आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से होने वाली आर्थिक परेशानियों से बचाता है। यह आपको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है। हेल्थ इंश्योरेंस पर आपको टैक्स लाभ मिलता है। हेल्थ इंश्योरेंस आपको समय पर इलाज करवाने में मदद करता है।

Is it OK to invest % of salary

शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड

यह एक और विकल्प हो सकता है। युवा लोगों को निवेश के लिए शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड की ओर देखना चाहिए, लेकिन यह काम ज्यादा सावधानी और अध्ययन के साथ करना चाहिए। आप SIP, Mutual Funds, या शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। अगर आप 25,000 रुपए भी कमाते हैं तो कम से कम 5000 रुपए हर हाल में बचाइए और इसे निवेश करें। निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, बैंक एफडी, पीपीएफ, एलआईसी जैसी गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम के अलावा एसआईपी म्यूचुअल फंड जैसी भी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। एसआईपी की मदद से आप लंबे समय में करोड़ों का फंड भी तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नई नौकरी ढूंढते वक्त होने लगी है टेंशन, तो नॉर्मल रूटिन में शामिल करें ये 7 काम

फ्यूचर के लिए टैक्स प्लानिंग करें

ध्यान रखें कि निवेश के फैसले लेते समय अपने लक्ष्य, जरूरतों और फाइनेंसियल सिचुएशन को ध्यान में रखें। निवेश के विकल्पों को अच्छी तरह से समझें और अपने लक्ष्य के मुताबिक निवेश करें। टैक्‍स की प्लानिंग करना सीख लें और उन जगहों पर पैसों को निवेश करें, जहां से आपको टैक्स में छूट मिल सके। शुरुआत में, निवेश के बारे में सलाह लेने के लिए वित्तीय सलाहकार की मदद लें। साथ ही पैसे के बारे में जितना अधिक आप जानेंगे, उतना ही बेहतर आप अपने पैसे का इस्तेमाल कर पाएंगे। आप किताबें पढ़कर, ऑनलाइन आर्टिकल पढ़कर या वित्तीय सलाहकार से बात करके अपनी वित्तीय शिक्षा को बढ़ा सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP