Sawan 2020 Rashifal: शुभ फल प्राप्‍त करने के लिए राशि अनुसार इस तरह करें शिव जी की पूजा

पंडित जी से जानें कि सावन के महीने में आप अपनी राशि के अनुसार कैसे भगवान शिव जी की पूजा कर उन्‍हें प्रसन्‍न कर सकते हैं। 

Sawan  Rashifal puja vidhi

साल भर के इंतजार के बाद सावन का महीना एक बार फिर से आ गया है। इस वर्ष 6 जुलाई से लेकर 3 अगस्‍त तक सावन का महीना रहेगा। हिंदू धर्म में इस महीने को बहुत ही पवित्र माना गया है। सावन में भगवान शिव की पूजा करने का अलग ही महत्‍व होता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं तो वह प्रसन्‍न हो कर आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। मगर भगवान शिव की पूजा आपको अपनी राशि के अनुसार ही करनी चाहिए। इस वर्ष आपकी राशि में भगवान शिव की पूजा करने की क्‍या विधि लिखी है चलिए भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखार्विंद विनोद सोनी पोद्दार से जानते हैं।

ज्‍योतिषाचार्य विनोद सोनी पोद्दार कहते हैं, ' अगर सावन के महीने में शिव जी की आराधना करने के लिए राशि अनुसार बताए गए उपायों को आजमाया जाए तो आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगें और भगवान शिव भी आप से प्रसन्‍न हो जाएंगे। '

इसे जरूर पढ़ें: शिवलिंग की पूजा करते वक्‍त न करें ये गलतियां

मेष

आपको भगवान शिव की पूजा उनके शिवलिंग स्‍वरूप में करनी चाहिए। अगर आप इस वर्ष सावन के महीने में रोज शिवलिंग पर कच्चा दूध और दही चढ़ाते हैं तो शिव जी आप से प्रसन्‍न हो जाएंगे। इतना ही नहीं, आपको शिव जी का प्रिय फल धतूरा भी उन्‍हें अर्पित करना चाहिए। साथ ही घी का दीपक जलाकर भगवान शिव की आरती करें, मनोकामना अवश्‍य पूरी होगी।

वृषभ

रोज सुबह 'ओम नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें। साथ ही आपको शिवलिंग पर गन्‍ने के रस से अभिषेक करना चाहिए। इसके अलावा आप शिवलिंग पर कोई भी सफेद रंग का पुष्‍प चढ़ाएं, आप मोगरे का फूल भी चढ़ा सकते हैं । अगर आप मंदिर जाकर शिवलिंग की पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो आप घर पर ही भगवान शिव की तस्‍वीर की पूजा करें।

Sawan  horoscope

मिथुन

इस राशि के जातकों को स्फटिक के शिवलिंग की आराधना करनी चाहिए। कुमकुम, चंदन और ईत्र से आप शिवलिंग का अभिषेक करें और आक के फूल शिव जी को अर्पित करें। सावन के महीने में अगर आप नियमित इस तरह से शिव जी की पूजा करंगे तो फल अवश्‍य मिलेगा।

कर्क

भगवान शंकर को प्रसन्‍न करने के लिए इस राशि के जातकों को शिवलिंग का अष्टवगंध एवं चंदन से तिलक करना चाहिए। आपको बता दें कि शिव जी का अष्टवगंध से तिलक करना बेहद शुभ माना गया है। इतना ही नहीं, आपको रोज कच्चा दूध और जल शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इस राशि के जातक इस वर्ष सावन में यदि रोज भगवान शिव को पंचामृत से स्‍नान कराते हैं तो यह बहुत ही शुभ फल देगा। ऐसा करने से यदि कर्क राशि के जातक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो उन्हें बहुत लाभ मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें: शिवलिंग घर में रखने या किसी को गिफ्ट देने से पहले जान लें इससे जुड़े कुछ खास नियम

सिंह

कई फलों के रस में शक्‍कर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही सिंह राशि के जातकों को शिव जी को प्रसन्‍न करने के लिए, ' ओम जटाधराय नम:' मंत्र का जाप भी करना चाहिए, इससे आपको शुभ फल प्राप्‍त होंगे।

कन्‍या

इस राशि के जातकों को भगवान शिव पर बेर, धतूरा, आंकडे के फूल और भांग चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी जो मनोकामना है वह पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही दूध में देसी घी मिला कर शिवलिंग का अभिषेक करें।

Sawan  shiv puja

तुला

तुला राशि के जातकों को शिवलिंग पर मोगरे का फूल, बेल पत्र, चंदन और चावल अर्पित करने चाहिए।। इससे करीबी रिश्‍तों में जो कड़वाहट है, वह खत्‍म होगी और आर्थिक तंगी भी दूर होगी।

वृश्चिक

इस राशि के जातकों को शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाना चाहिए और गेंदे के फूल अर्पित करने चाहिए। मसूर की दाल का दान करने से भी आपको विशेष लाभ होगा।

धनु

इस वर्ष सावन में किसी भी दिन आपको पके चावलों से शिवलिंग का श्रृंगार करना चाहिए। इसके अलावा लाल कनेर के फूल भगवान शिव को अर्पित करें। सारे कष्‍ट दूर होंगे।

मकर

इस राशि के जातकों को शिवलिंग को गेहूं से ढंक कर उनकी पूजा करनी चाहिए। गंगाजल में गुड़ मिला कर अगर आप शिवलिंग का अभिषेक करते हैं तो इससे सारे कष्‍ट दूर होंगे।

कुंभ

शुद्ध जल में तिल डालें और इससे शिवलिंग का अभिषेक करें। इतना ही नहीं, शिवलिंग पर धतूरे का फूल चढ़ाए। अगर आपको बहुत क्रोध आता है तो वह शांत हो जाएगा।

मीन

पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान शिव की आराधना करें। 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें और चने की दाल शिवलिंग पर चढ़ाएं।

पंडित जी द्वारा राशि अनुसार बताई गई शिव जी की पूजा विधि को इस वर्ष सावन में अपनाएं और शुभ फल प्राप्‍त करें। धर्म और वास्‍तु से जुड़ी और भी रोचक जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP