कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के चलते देशभर के लोग अपने घरों में बंद हैं। चाहें सेलेब्रिटीज हों या आम इंसान, सभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए, सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए एतहियात बरत रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के करोड़ों लोग लॉकडाउन के वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत से लोग हैं, जो सड़कों पर नजर आ जाते हैं। कुछ अपने घर वापस लौटने के लिए तो कुछ घर में बैठे-बैठे परेशान होने की वजह से सड़कों पर नजर आ जाते हैं। लोगों की इन गलतियों से कोरोना वायरस फैलने का डर लगातार बना हुआ है, इसीलिए अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी से लेकर माधुरी दीक्षित तक, हर कोई देशवासियों को घरों में सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित कर रहा है। सलमान खान ने भी अपने फैन्स को घरों में रहने के लिए इंस्पायर किया है। सलमान खान ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लॉकडाउन के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया है।
View this post on Instagram
इससे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सलमान खान के शो में इन 6 बातों से दर्शक भी हो गए थे नाराज
सलमान खान अपने परिवार वालों के लिए बहुत इमोशनल हैं। वह अपना ज्यादातर वक्त अपने परिवार वालों के साथ बिताना पसंद करते हैं। लेकिन लॉकडाउन के समय में परिवार से दूर होने पर वे घरवालों को काफी मिस कर रहे हैं।
इससे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सलमान खान का अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ क्यों नहीं चल पाया रिश्ता, खुद उन्हीं से जानिए
सलमान खान अपने भतीजे निरवान खान (सोहेल खान के बेटे) के साथ लॉक डाउन में फंसे हैं। उन्होंने पिछले तीन हफ्तों से अपने पिता सलीम खान को नहीं देखा है। सलमान खान इन्फेक्शन से बचाव के लिए फिलहाल क्वारंटाइन में हैं और उन्होंने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।
यह विडियो भी देखें
सलमान खान ने अपने वीडियो में कहा, 'एक डायलॉग है जो डर गया वो मर गया, लेकिन इस डायलॉग से प्रेरणा ना लें। हम लोग (सलमान और उनके भतीजे निरवान खान) डर गए हैं और हम बहुत बहादुरी से यह बात कह रहे हैं। मेरी आप लोगों से भी अपील है कि आप बहुत बहादुर बनने की कोशिश ना करें (घर से बाहर ना निकलें)। निरवान ने इस वीडियो में कहा कि लोगों के लिए यही अच्छा होगा कि वे घर पर रहें और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम जितना घरों में रहेंगे, स्थितियां उतनी ही जल्दी बेहतर होंगी।
सलमान खान ने लोगों को एक घरों में रहने के लिए इंस्पायर करते हुए कहा, 'जो डर गया, समझो बच गया और उसने बहुत से लोगों को बचाया भी।' फिलहाल देश में स्थितियां नाजुक हैं। ऐसे में अगर सभी लोग जागरूक रहें और सावधानी बरतें, तभी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है।
Image Courtesy: Instagram(@beingsalmankhan)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।