Lockdown के चलते गांव में फंस गई हैं रतन राजपूत, इस तरह जुगाड़ कर बिना बाथरूम और सामान कुछ ऐसे बिता रही हैं समय

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत लॉकडाउन के वक्त एक गांव में हैं और वो कैसे अपने दिन बिता रही हैं ये इन वायरल वीडियो में देख लीजिए।

ratan rajput during lockdown

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन है और ये लॉकडाउन 21 दिन तक चलेगा। 25 मार्च से शुरू हुआ ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा। इसके कारण कई लोग जहां हैं वहीं फंस गए हैं। घूमने गए हुए टूरिस्ट उसी शहर में रह रहे हैं जहां वो थे, इसके अलावा, देश-विदेश के लाखों भारतीय स्थिर हो गए हैं। इस लॉकडाउन से सेलेब्स भी जुदा नहीं हैं। वो भी इसके कारण जहां हैं वहीं फंस गए हैं। 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' सीरियल की रतन राजपूत के साथ भी यही हुआ है।

रतन एक शूटिंग के सिलसिले में गांव गई थीं। पर वहां लॉकडाउन हो गया। रतन राजपूत को लगा था कि उन्हें कुछ ही दिन इस गांव में रहना होगा, लेकिन लॉकडाउन 21 दिन का हो गया और अब वो गांव की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। रतन अपने इंस्टाग्राम टीवी अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर कर रही हैं जहां वो अपने डेली रूटीन के बारे में बात करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- HerZindagi Exclusive: टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत से लीजिए इंस्पिरेशन, जिन्होंने सपने पूरे करने के लिए किया लंबा संघर्ष

न बाथरूम है न ही टीवी-

रतन जहां फंसी हैं वहां उनके पास बाथरूम भी नहीं है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया है कि कैसे जिस जगह वो नहाना, कपड़े और बर्तन आदि धोना करती हैं वहां पर दरवाजा भी नहीं है सिर्फ एक पर्दा लगा हुआ है और उन्हें उसी में सारा काम करना होता है।



जिस कमरे की रतन बात कर रही हैं वहां ही सिर्फ पानी की सप्लाई उपलब्ध है। इसलिए उन्हें सारा काम यहीं करना पड़ता है।



ये एकलौता वीडियो नहीं है जिसमें रतन ने अपनी परेशानियों के बारे में बताया है। रतन ने और भी कई वीडियो पोस्ट किए हैं जो अब वायरल हो रहे हैं। एक खास वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ये बताया कि वो कबाड़ से जुगाड़ कैसे कर रही हैं और कैसे कम सामान से भी अपनी जरूरत का सारा सामान बना रही हैं।



इस वीडियो के लिए उन्होंने कैप्शन दिया कबाड़ से जुगाड़। रतन राजपूत ने जिस तरह से अपने घर के लिए DIY टेबल बनाया उस तरह से लग रहा है कि रतन अपनी गांव की जिंदगी में पूरी तरह से ढल गई हैं।



इसे जरूर पढ़ें- HerZindagi Exclusive: टीवी एक्ट्रेस इशिता गांगुली कहती हैं- 'कभी हिम्मत मत हारिए और मंजिल की तरफ कदम बढ़ाइए'

रतन अपने-कपड़े बर्तन आदि भी खुद धो रही हैं। इसी के साथ, वो उन लोगों की क्लास भी लग रही हैं जो लॉकडाउन तोड़ रहे हैं। कई सारे वीडियो शेयर कर चुकी रतन कहती हैं कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं और इस वक्त लॉकडाउन का पालन करना ही सबसे ज्यादा जरूरी है। रतन अपने हर वीडियो के साथ इस लॉकडाउन को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। उन्हें लगता है कि अगर लोग इसका सही तरह से पालन करेंगे तो देश को इस बीमारी से लड़ने में ज्यादा सफलता मिलेगी।

रतन की तरह कई सेलेब्स लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यकीनन इस लॉकडाउन का सपोर्ट करना बहुत जरूरी है। हमारे देश में जो हालात हैं उनसे संभलने के लिए एकजुट होकर इस लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है। अगर ये स्टोरी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर कीजिए और ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP