herzindagi
ratan rajput during lockdown

Lockdown के चलते गांव में फंस गई हैं रतन राजपूत, इस तरह जुगाड़ कर बिना बाथरूम और सामान कुछ ऐसे बिता रही हैं समय

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत लॉकडाउन के वक्त एक गांव में हैं और वो कैसे अपने दिन बिता रही हैं ये इन वायरल वीडियो में देख लीजिए।
Editorial
Updated:- 2020-04-06, 11:24 IST

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन है और ये लॉकडाउन 21 दिन तक चलेगा। 25 मार्च से शुरू हुआ ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा। इसके कारण कई लोग जहां हैं वहीं फंस गए हैं। घूमने गए हुए टूरिस्ट उसी शहर में रह रहे हैं जहां वो थे, इसके अलावा, देश-विदेश के लाखों भारतीय स्थिर हो गए हैं। इस लॉकडाउन से सेलेब्स भी जुदा नहीं हैं। वो भी  इसके कारण जहां हैं वहीं फंस गए हैं। 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' सीरियल की रतन राजपूत के साथ भी यही हुआ है।

रतन एक शूटिंग के सिलसिले में गांव गई थीं। पर वहां लॉकडाउन हो गया। रतन राजपूत को लगा था कि उन्हें कुछ ही दिन इस गांव में रहना होगा, लेकिन लॉकडाउन 21 दिन का हो गया और अब वो गांव की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। रतन अपने इंस्टाग्राम टीवी अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर कर रही हैं जहां वो अपने डेली रूटीन के बारे में बात करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- HerZindagi Exclusive: टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत से लीजिए इंस्पिरेशन, जिन्होंने सपने पूरे करने के लिए किया लंबा संघर्ष

न बाथरूम है न ही टीवी-

रतन जहां फंसी हैं वहां उनके पास बाथरूम भी नहीं है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया है कि कैसे जिस जगह वो नहाना, कपड़े और बर्तन आदि धोना करती हैं वहां पर दरवाजा भी नहीं है सिर्फ एक पर्दा लगा हुआ है और उन्हें उसी में सारा काम करना होता है।

 

 

 

View this post on Instagram

My luxurious bathroom /washroom😄 . . For full story please visit My Youtube channel.(link in bio 👆) . . P.S.- Adjustment करें compromise नहीं।🤘 . . #theartofadjustment #nevercompromise #21dayslockdown #stayhomestaysafe #mylockdownstory #jaibharat #रामभरोसे✨😇

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) onApr 4, 2020 at 10:36am PDT



जिस कमरे की रतन बात कर रही हैं वहां ही सिर्फ पानी की सप्लाई उपलब्ध है। इसलिए उन्हें सारा काम यहीं करना पड़ता है।

 



ये एकलौता वीडियो नहीं है जिसमें रतन ने अपनी परेशानियों के बारे में बताया है। रतन ने और भी कई वीडियो पोस्ट किए हैं जो अब वायरल हो रहे हैं। एक खास वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ये बताया कि वो कबाड़ से जुगाड़ कैसे कर रही हैं और कैसे कम सामान से भी अपनी जरूरत का सारा सामान बना रही हैं।

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

कबाड़ से जुगाड़(Best out of junk) . . P.S.- Keep a clean and sanitized place👍 . . #staysanitized #stayclean #mylockdownstory #bestoutofjunk #staypositive #jaibharat #रामभरोसे✨😇

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) onMar 29, 2020 at 3:55am PDT



इस वीडियो के लिए उन्होंने कैप्शन दिया कबाड़ से जुगाड़। रतन राजपूत ने जिस तरह से अपने घर के लिए DIY टेबल बनाया उस तरह से लग रहा है कि रतन अपनी गांव की जिंदगी में पूरी तरह से ढल गई हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Stop criticising the government and our PM for his decisions and actions ...he is the true guardian of this country ...तो पार्टी-पार्टी 🌷🤚बाद में खेल लेना अभी सब मिलकर देश की सोचो🙏 . . Note- Could anyone guide me on how to censor(add beep) swear words ...badly needed🙏 . P.S.- Pardon me for my swear language ,wrong pronunciation (eg- fair not fear😊) and grammer. . . #cometogether #unite #followgovernmentguidelines #togetherwecan #jaibharat #रामभरोसे✨😇 .

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) onMar 29, 2020 at 5:22am PDT

 



इसे जरूर पढ़ें- HerZindagi Exclusive: टीवी एक्ट्रेस इशिता गांगुली कहती हैं- 'कभी हिम्मत मत हारिए और मंजिल की तरफ कदम बढ़ाइए'

रतन अपने-कपड़े बर्तन आदि भी खुद धो रही हैं। इसी के साथ, वो उन लोगों की क्लास भी लग रही हैं जो लॉकडाउन तोड़ रहे हैं। कई सारे वीडियो शेयर कर चुकी रतन कहती हैं कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं और इस वक्त लॉकडाउन का पालन करना ही सबसे ज्यादा जरूरी है। रतन अपने हर वीडियो के साथ इस लॉकडाउन को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। उन्हें लगता है कि अगर लोग इसका सही तरह से पालन करेंगे तो देश को इस बीमारी से लड़ने में ज्यादा सफलता मिलेगी।

रतन की तरह कई सेलेब्स लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यकीनन इस लॉकडाउन का सपोर्ट करना बहुत जरूरी है। हमारे देश में जो हालात हैं उनसे संभलने के लिए एकजुट होकर इस लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है। अगर ये स्टोरी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर कीजिए और ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।