बिग बॉस 19 के सभी फैंस को वीकेंड के वार का इंतजार रहता है। वीकेंड के वार में सलमान खान का आना और पूरे हफ्ते के मुद्दों पर चर्चा करना, फिर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाना, ऑडियंस को काफी पसंद आता है। खासतौर पर जिस हफ्ते घर में ज्यादा उथल-पुथल होती है, उस हफ्ते के वीकेंड के वार को लेकर एक्साइटमेंट ज्यादा होती है। इस बार घर में काफी हंगामे हुए। चिट्ठी आई है टास्क के दौरान पूरा घर, फरहाना के खिलाफ हो गया। इसके बाद अमाल और फरहाना में जोरदार बहस हुई और यहां तक कि दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को लेकर भी काफी भला-बुरा कहा। ऐसे में वीकेंड के वार पर क्या कुछ खास हो सकता है, क्या इनसाइड अपडेट्स निकलकर सामने आ रही है, चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 का इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते सलमान खान, अमाल मलिक की क्लास लगाते दिखेंगे। यूं तो कुछ हफ्ते पहले सलमान खान पर अमाल को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगा था, लेकिन इस हफ्ते जिस तरह अमाल मलिक ने फरहाना और उनकी फैमिली को अपशब्द कहे, जैसे उनके आगे से खाने की थाली फेंक दी, उस बात पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई जाएगी। यहां तक कि वीकेंड के वार में अमाल के पिता डब्बू मलिक भी मौजूद रहेंगे और उनके सामने सलमान खान, अमाल से तीखे सवाल पूछेंगे, जिसकी वजह से अमाल का सिर शर्म से झुक जाएगा।
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते काफी हंगामे हुए थे। घर में चिट्ठी आई है टास्क हुआ था, जिसमें घरवालों को अपने फैमिली मेंबर्स की चिट्ठी दी जानी थी। अमाल के हाथ फरहाना भट्ट की मां का खत लगा था और उन्होंने इसे फरहाना को दे दिया था। टास्क में यह शर्त थी कि अगर आप दूसरे घरवाले की चिट्ठी फाड़ देते हैं, तो आप कैंप्टेंसी के दावेदार बन जाएंगे, लेकिन ज्यादातर घरवाले, कैंप्टेंसी को ठुकराते हुए दूसरे घरवालों को उनकी चिट्ठियां दे रहे थे। जब फरहाना के पास नीलम की चिट्ठी आई, तो उन्होंने उसे फाड़कर कैंप्टेंसी की दावेदारी चुनी। इसे लेकर सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए और उन्हें काफी भला-बुरा कहा।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 में इस वीकेंड के वार में थामा की स्टार कास्ट यानी आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना नजर आएगा और वे घरवालों ते बातचीत और कुछ फन एक्टिविटी भी करेंगे। ऐसे में वीकेंड का वार धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है।
अमाल मलिक और फरहाना भट्ट की लड़ाई में आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।