
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान का वापिसी हो चुकी है। पिछले हफ्ते रोहित शेट्टी, वीकेंड का वार होस्ट करते नजर आए थे, लेकिन ऑडियंस को भाईजान की कमी खली थी और सलमान खान का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो अपनी वापिसी से वीकेंड के वार को धमाकेदार बनाने के लिए तैयार हैं। घर में इस हफ्ते माहौल काफी हल्का-फुल्का रहा क्योंकि कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने आए। वीकेंड के वार के कुछ प्रोमो आउट हो चुके हैं। सलमान खान, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक की क्लास लेते नजर आ रहे हैं। खासकर, अमाल के बर्ताव के लिए सलमान खान ने उन्हें आड़े हाथों लिया और पिछले हफ्ते जिस तरह से अमाल और शहबाज ने बिग बॉस को बायस्ड कहा था, उसे लेकर भी दोनों को खरी-खोटी सुनाई। इस हफ्ते एलिमिनेशन में भी एक तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस 19 में वीकेंड के वार पर क्या कुछ खास होने वाला है?
View this post on Instagram
सलमान खान इस हफ्ते अमाल मलिक पर बरसते नजर आएं। उन्होंने यह भी कहा कि वह घर के मजबूत सदस्यों जैसे प्रणित, फरहाना और गौरव से सामने जाकर लड़ना नहीं चाहते हैं, लेकिन पीठ पीछे सबकी बुराई करते हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते अमाल ने जिस तरह घर में बर्ताव किया, उसे लेकर भी उन्हें आड़े हाथों लिया। सलमान खान ने कहा, "अगर मैं तब यहां होता, तो मुख्य द्वार खुलवा देता है और ऑप्शन भी नहीं देता।" सलमान ने अमाल के मालती संग बर्ताव को भी सीधे शब्दों में गलत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अमाल की घर में ज्यादातर लड़ाईयां उनके दोस्त शहबाज की वजह से होती हैं। इसके अलावा, उन्होंने शहबाज को भी अमाल का चमचा बताया।
View this post on Instagram
कुनिका सदानंद ने एक एपिसोड के दौरान मालती चहर की सेक्शुएलिटी पर सवाल उठाए थे। इस मुद्दे पर वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी ने भी उन्हें समझाया था और कल घर में मालती के भाई दीपक चहर ने भी इस बात पर उन्हें गलत ठहराया। इस वीकेंड के वार में सलमान खान भी कुनिका को सीधे शब्दों में इस बात पर फटकार लगाएंगे। सलमान खान ने कुनिका को यह भी कहा कि आप बीच में टोकेंगी नहीं और पूरी बात सुनेंगी क्योंकि आप जो वजह देती हैं, वो आपके कमेंट्स से भी ज्यादा खराब होती हैं। सलमान उस वीडियो को दिखाने की बात भी करते हैं, जिसमें कुनिका ने यह कमेंट किया था हालांकि, कुनिका उन्हें ऐसा न करने के लिए कहती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुनिका सदानंद इस हफ्ते घर से बेघर होने वाला है। बिग बॉस 19 में इस हफ्ते उनका सफर खत्म हो जाएगा। पहले भी कई बार वह बॉटम में आई हैं, लेकिन मेकर्स ने उन्हें कोई न कोई ट्विस्ट डालकर बचा लिया है पर इस बार उनका पत्ता घर से कटने वाला है। इसके साथ ही डबल एविक्शन की भी खबरे हैं और अगर डबल एविक्शन होता है, तो मालती चहर के भी एलिमिनेट होने की उम्मीद बताई जा रही है।
बिग बॉस 19 में यह वीकेंड का वार जबरदस्त होने वाला है। पिछले हफ्ते सलमान खान के न आने से फैंस को मायूसी हुई थी, ऐसे में इस हफ्ते भाईजान दोबारा अपने क्लासिक अंदाज में नजर आएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।