
सलमान खान के अपोजिट भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म में सलमान और भाग्यश्री की केमेस्ट्री लोगों ने खूब पसंद की थी। सलमान खान और भाग्यश्री की इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ही भाग्यश्री अपने पति हिमालय दासानी के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन शूट के दौरान सलमान उनके साथ काफी र्फ्लट करते थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया कि फिल्म 'मैंने प्यार किया' का गाना दिल दीवाना की शूटिंग के दौरान सलमान पहले व्यक्ति थे, जिन्हें हिमालय दासानी के साथ मेरे रिलेशनशिप के बारे में पता था। उस वक्त वो मेरे पीछे-पीछे आते और मेरे कानों में गाना गाते थे। सलमान की इस हरकत से परेशान होकर भाग्यश्री ने उन्हें चेताया भी था। हालांकि इस फिल्म के दौरान सलमान और भाग्यश्री से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जिसके बारे में दर्शकों को अब तक नहीं पता। आइए जानते हैं वो क्या है...

फिल्म मैंने प्यार किया के सेट पर सलमान हमेशा भाग्यश्री को परेशान किया करते थे। यही नहीं सेट पर भाग्यश्री को परेशान करने के लिए उनके साथ खूब र्फ्लट करते थे। इससे परेशान होकर भाग्यश्री ने उन्हें चेताया और कहा कि वह ऐसा न करें। वरना लोग उनके बारे में बात करने लगेंगे। इंटरव्यू में भाग्यश्री बताती हैं कि आधे दिन तक मुझे परेशान करने के बाद, उन्होंने कहा कि वह हिमालय के बारे में जानते हैं। उन्होंने यहां तक सुझाव दिया कि मैं हिमालय को लोकेशन पर बुलाउंगा। इसकी वजह से सलमान और हिमालय एक बार मिल भी चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: सागरिका को घर की बहू बनाने के लिए जहीर खान ने परिवार को ऐसे मनाया था, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया बॉलीवुड की आइकोनिक फिल्मों में से एक हैं। फिल्म और उसके गानों के अलावा 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान का लुक भी लोगों को काफी पसंद आया था। लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म में सलमान खान का यह लुक 'टॉप गन' के एक्टर टॉम क्रूज से इंस्पायर्ड है। रिपोर्ट के मुताबिक सूरज बड़जात्या को टॉप गन में टॉम क्रूज का जैकेट काफी पसंद आया था। इससे प्रभावित होकर उन्होंने सलमान खान की जैकेट तैयार करवाई थी।
इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को सलमान खान की तरफ से मिलेगा ये वेडिंग गिफ्ट

इन दिनों रीमेक फिल्मों का काफी क्रेज है। ऐसे में भाग्यश्री से जब फिल्म मैंने प्यार किया के रीमेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने किरदार के लिए आलिया का नाम सजेस्ट किया। उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उड़ता पंजाब में उन्होंने शानदार काम किया है। वहीं सलमान खान के रोल में उन्होंने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह का नाम सजेस्ट किया। यह दोनों इंडस्ट्री के शानदार एक्टर हैं और इनके सामने मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं जूनियर हूं। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।