(Rules for speaking wishes in nandi ears) सनातन धर्म में हर मंदिर में देखा जाता है कि भगवान शिव के सामने उनके परम प्रिय वाहन नंदी की प्रतिमा स्थापित होती है। वहीं जिस प्रकार भक्त भगवान शिव की विधिवत पूजा करता है, ठीक उसी तरह नंदी महाराज की भी पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अगर नंदी के कानों में अपनी मनोकामना बोली जाए, तो व्यक्ति की मुराद भगवान शिव तक अवश्य पहुंचती है। शास्त्रों में इस बात का विशेष रूप से जिक्र किया गया है कि शिव जी ने नंदी को यह वरदान दिया था कि जो नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहेग। उस व्यक्ति की इच्छा जरूर पूरी होंगी। अब ऐसे में अगर आप नंदी के कान में अपनी इच्छा बताने जा रहे हैं, तो उससे पहले कुछ ऐसे शब्द हैं, जो जरूर बोलना चाहिए। इससे शिव जी अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्त की इच्छा शीघ्र पूरी करते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव (भगवान शिव मंत्र)हमेशा अपने तपस्या में लीन रहते थे और उनकी तपस्या में कोई विघ्न न पड़े इसलिए नंदी हमेशा शिव जी की सेवा में लगे रहते थे। ऐसे में जो भी भक्त शिवजी के दर्शन के लिए आते थे, वे नंदी के कानों में अपनी मनोकामना बोलकर चले जाते थे। नंदी के कानों से बात शिव जी तक पहुंच जाती थी। इसलिए लोग मंदिर में शिवजी (शिव जी पूजा) के कानों में अपनी मनोकामना बोलते हैं। अगर आप भी नंदी के कान में कुछ कहना चाहते हैं, तो नंदी के कान में अपनी मनोकामना बोलने के भी कुछ नियम हैं। जिनका पालन करना बेहद जरूरी है।
नंदी के कान में मनोकामना बोलने के नियम (rules for speaking wishes to nandi)
- अगर आप अपनी कोई मनोकामना बोलते हैं, तो इससे पहले नंदी की पूजा अवश्य करें।
- नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी कही बात कोई और सुनें।
- नंदी के कान में अपनी बात धीरे से कहें और इसे बाएं कान में कहने का अधिक महत्व है।
इसे जरूर पढ़ें - Bhagwan Shiv: आपके जीवन से जुड़ा है भगवान शिव के इन प्रतीकों का रहस्य
- नंदी के कान में कभी किसी की बुराई न करें।
- नंदी के कान में अपनी मनोकामना बोलने के बाद उन्हें कोई भी चीज भेंट करें। जैसे कि फल, धन और अन्न।
इसे जरूर पढ़ें - शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये पंच पुष्प, जल्द होंगे प्रसन्न
- मनोकामना बोलने के बाद नंदी महाराज को बोले कि 'हे नंदी महाराज हमारी मनोकामना जल्द पूरी करो'।
अगर आप नंदी महाराज को अपनी मनोकामना कह रहें हैं, तो इन नियमों का पालन अवश्य करें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों