
देश में 1 सितंबर 2022 से कुछ मुख्य बदलाव किए गए हैं। सितंबर महीने के पहले दिन से ही आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। हाईवे पर सफर करने को लेकर जमीन खरीदने तक सब कुछ हो गया है फिर से महंगा। इसके अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किन चीजों में बदलाव किए गए हैं।

पेट्रोलियम कंपनी हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतों में बदलाव किया करती है। लेकिन इस बार कंपनियों ने ग्राहकों को राहत दी है। रसोई गैस की कीमतों में दो रुपये की कटौती की गई है। लेकिन यह कटौती सिर्फ कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में की गई हैं।
अगर आप भी यमुना एक्सप्रेसवे का सहारा लेकर दिल्ली आते हैं तो अब आपको अधिक टोल टैक्स भरना होगा। एक सितंबर से लागू नई बढ़ोतरी की लिस्ट में कार, जीप, वैन और अन्य हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स की रेट को बढ़ा दी गई हैं।
इसी भी पढ़ें -आने वाले 10 दिन में बदल जाएंगे ये नियम, रसोई गैस से लेकर मासिक सैलरी तक पर पड़ेगा असर
अगर आप भी गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि अब यानी 1 सितंबर से प्रॉपर्टी खरीदना हो गया है महंगा। अब आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा।
IRDAI जनरल इंश्योरेंस के नियमों में भी बदलाव किया है। अब इंश्योरेंस एजेंट को सिर्फ 20 फीसदी ही कमीशन मिलेगा। एजेंटों के साथ ही अब लोगों की प्रीमियम की राशि में कमी आएगी। लेकिन कमीशन के बदलाव का नियम 15 सितम्बर 2022 से लागू होगा।
इसी भी पढ़ें -Voter Id कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने को कह रहा था। लेकिन आज से केवाईसी अपडेट कराने के डेटलाइन को खत्म कर दी गई है। अब जब चाहे तब आप KYC करवा सकते है।
एक और बड़े बदलाव की बात करें तो एक सितम्बर से राष्ट्रीय पेंशन योजना में किया गया है। एक सितंबर से अगर आप NPS खाता खोलते हैं तो उनके कमीशन का भुगतान प्राइड ऑफ़ पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) पर किया जाएगा।
आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।