us issue new rules for visas now resume will also checked along with social media account

US ने वीजा के लिए जारी किया नया नियम, अब केवल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं चेक होंगी ये डिटेल्स भी

अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से यह नियम जारी किया गया है। यह नियम उन लोगों पर लागू होगा, जो वीजा रिन्यू करवा रहे हैं या नया आवेदन कर रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 16:39 IST

भारतीयों के लिए अमेरिका ने एक बार फिर वीजा नियम में बदलाव किया है। इस नए नियम के तहत अब अमेरिका जाने के लिए आपके दस्तावेजों को और भी ज्यादा ध्यान से देखा जाने वाला है। इसमें जो यात्री H-1B और H-4 वीजा के लिए आवेदन डाल रहे हैं, तो आपको सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करना होगा। अगर आप भी अमेरिका के वीजा अप्लाई करने वाली हैं, तो आपको नए नियम के बारे में पता होना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नए नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

US वीजा के लिए क्या है नया नियम?

अमेरिका में अधिकतर भारतीय जाना पसंद करते हैं। H-1B वीजा भारतीयों को मिलते हैं। यह वीजा खास तौर पर IT, इंजीनियरिंग और अन्य प्रोफेशनल जॉब्स वाले लोगों को मिलता है। इसके अलावा H-4 वीजा वाले लोग जो अमेरिका में नौकरी के लिए जाते हैं या घर खरीदे हैं और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का इंतजाम करते हैं।अमेरिकी कानून (U.S. policies) में कोई भी बदलाव भारतीय परिवारों को सीधे प्रभावित करता है, इसलिए, लोग नए नियम को लेकर परेशान हो गए हैं।

इसे भी पढे़ं- क्या है H1B वीजा और अमेरिका जाने वाले लोगों के लिए क्यों खास है? आइए जानें क्यों है चर्चा में

us issue new rules for visas now resume will also checked along with social media account

नया नियम से क्यों चिंता में आए लोग

वीजा के नए नियम के अनुसार केवल सोशल मीडिया अकाउंट ही नहीं बल्कि लोगों के रिज्यूम भी चेक किए जाएंगे। रिज्यूम में क्या लिखा है या कहां काम किया है, यह सब जानकारी कंसुलर अधिकारी को दिखेगी। ऐसे में वह किसी भी कारण से उनकी वीजा कैंसिल कर सकते हैं। X, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन पर वह उनकी किसी भी पोस्ट को देखकर उन्हें जज कर सकते हैं। छोटी सी भी बयानबाजी या किसी मुद्दे पर विरोधी राजनीतिक राय को वीजा रिजेक्ट करने का कारण बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: फास्ट ट्रैक वीजा से जल्दी हो सकता है आपका विदेश जाने का सपना पूरा, जानें कैसे और कब मिलेगा

us issue new rules for visas now resume will also checked along with social media accountS

किसे हो सकता है नुकसान

अमेरिका की टेक कंपनियों में काम करने वाले भारतीय लोगों को नुकसान हो सकता है। क्योंकि, छोटी सोशल मीडिया गलती से पूछताछ या रिजेक्शन हो सकता है। केवल लोगों को ही नहीं बल्कि कंपनियों को भी डर है कि उनके कर्मचारी फंस सकते हैं

पहली बार वीजा लेने वाले लोग- जिन लोगों के पास USA वीजा नहीं है, उनके लिए यह ज्यादा मुश्किल है। क्योंकि अधिकारी अब उनकी डिजिटल लाइफ को पूरी तरह स्कैन कर सकते हैं। नए नियम के अनुसार उनका डाटा चेक होगा। ऐसे में उन्हें वीजा मिलना मुश्किल हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।