herzindagi
roshan punjab scheme major power system reform self reliance push

'रोशन पंजाब' योजना से बिजली व्यवस्था में बड़ा सुधार, आत्मनिर्भरता की दिशा की ओर बढ़ रहा राज्य

बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ है। खेती, उद्योग और घरेलू उपभोक्ताओं को अब लगातार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाने पर भी काम हो रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-12-08, 19:21 IST

पंजाब में ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू हुए सुधारों ने राज्य को कर्ज, बिजली कटौती और अव्यवस्था के दौर से बाहर निकालकर एक नई ऊर्जा क्रांति की ओर अग्रसर किया है। कभी भारी कर्ज में डूबे पावरकॉम को मान सरकार ने 2,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाकर स्थिरता के रास्ते पर ला खड़ा किया है।

बिजली योजना से आम जनता को बड़ी राहत

जुलाई 2022 में लागू की गई 600 यूनिट मुफ्त बिजली योजना ने आम जनता को बड़ी राहत दी। इससे लगभग 90% परिवारों का बिजली बिल शून्य हो गया है। खेती, उद्योग और घरेलू उपभोक्ताओं को अब लगातार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। आज पंजाब देश में सबसे कम दरों पर बिजली देने वाले राज्यों में शामिल है।

ऊर्जा सुरक्षा के लिए सरकार ने पछवाड़ा कोल माइंस को पुनः शुरू किया, ताकि कोयला आपूर्ति बाधित न हो। इसके साथ ही पंजाब ने इतिहास रचते हुए पहली बार निजी क्षेत्र का जीवीके थर्मल प्लांट (गोइंदवाल साहिब) खरीदा। इसे 1,080 करोड़ में अधिग्रहित कर श्री गुरु अमरदास जी थर्मल प्लांट नाम दिया गया, जो ऊर्जा आत्मनिर्भरता और विरासत दोनों का प्रतीक है।

इसे भी पढ़ें- मुफ्त बिजली योजना: पीएम मोदी की इस पहल से महिलाओं को क्या मिलेगा? पूरी जानकारी

roshan punjab scheme major power system reform self reliance pushss

नए पंजाब के निर्माण का संकेत

रोशन पंजाब परियोजना के तहत 5,000 करोड़ की लागत से राज्य की बिजली व्यवस्था को आधुनिक बनाया जा रहा है। 13 नगर निगमों में नंगी तारें बदली जा रही हैं, पुराने मीटर बॉक्स सुरक्षित किए जा रहे हैं, और नेटवर्क को भूमिगत करने की दिशा में काम तेज है। मुख्यमंत्री मान ने कहा, पंजाब में पहली बार किसी सरकार ने संपत्तियां बेची नहीं, खरीदी हैं। यह नया पंजाब निर्माण का संकेत है। बिजली सुधारों ने राज्य को न सिर्फ आर्थिक मजबूती दी है, बल्कि आत्मनिर्भर पंजाब के सपने को भी जमीन पर उतारा है।

इसे भी पढ़ें -लोन चुकाने के बाद भी आ रहे हैं रिकवरी एजेंट के कॉल? 5 काम जो तुरंत करने से बंद हो जाएगी धमकी

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।