
भारत सरकार ने आम लोगों की बिजली की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी रहती दी है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है। हालांकि, इसकी शुरुआत 15 फरवरी 2024 को हो गई थी पर इस योजना के बारे में महिलाओं को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसका उद्देश्य न केवल देशभर के परिवारों को सौर ऊर्जा के जरिए फ्री बिजली देना है बल्कि बिल की महंगी-महंगी बिजली बिलों से छुटकारा दिलाना भी है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि सरकार घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए एक परिवार को कितने पर्सेंट सब्सिडी दे रही है और इससे क्या-क्या फायदा हो सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पीएम सूर्य घर योजना क्या है और इसके क्या फायदे हैं। पढ़ते हैं आगे...
-1762162272802.jpg)
बता दें कि सोलर सिस्टम खर्च होने वाली यूनिट के आधार पर लगेगी। जी हां, अगर आपके घर में हर महीने कम बिजली खर्च होती है यानी 150 यूनिट, तो 1 से 2 kW का सोलर सिस्टम लगेगा। ऐसे में उस परिवार को सरकार 30 हजार रुपए से 60 हजार रुपए तक की मदद मिल सकती है। वहीं अगर आपकी बिजली ज्यादा खर्च होती है यानी 150 से 300 यूनिट, तो 2 से 3 kW का सोलर सिस्टम लगेगा यानी आपको 60 हजार से 78 हजार तक की सब्सिडी मिलेगी।
-1762162297155.jpg)
वहीं अगर आपकी बिजली की खपत 300 यूनिट से भी अधिक है, तो उस परिवार के 3 kW से बड़ा सिस्टम लगेगा। ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से 78 हजार रुपए तक की सहायता मिलेगी।
इसे भी पढ़ें -Cyber Crime: रजनीकांत-धनुष को बम से उड़ाने की धमकी, जानें धमकी भरा Email आने पर क्या करें?
इसे भी पढ़ें -लोन चुकाने के बाद भी आ रहे हैं रिकवरी एजेंट के कॉल? 5 काम जो तुरंत करने से बंद हो जाएगी धमकी
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।