आम लोगों को राहत, किसानों को स्थिर बिजली; गोइंदवाल थर्मल प्लांट से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा पंजाब
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने पंजाब में सस्ती और स्थायी बिजली का सपना साकार कर दिखाया है। जुलाई 2022 से हर घरेलू उपभोक्ता को 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे लाखों परिवारों को राहत मिली है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, औसतन हर घर को 1500 से 2000 रुपये मासिक बचत हो रही है। जालंधर की गुरमीत कौर कहती हैं, “पहले हर महीने 2000 रुपये बिल आता था, अब जीरो बिल आने से वही राशि बच्चों की पढ़ाई पर खर्च कर पाती हूँ।”
कृषि क्षेत्र को भी इस नीति से सीधा लाभ मिला है। फतेहगढ़ साहिब के किसान अमरीक सिंह बताते हैं कि अब सिंचाई कार्य के लिए 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल रही है, जिससे जनरेटर और डीजल पर खर्च कम हुआ है।
इसे भी पढ़ें- पंजाब में शिक्षकों की ग्लोबल ट्रेनिंग: क्लास रुम से लेकर दुनिया तक फैला ज्ञान मिशन
राज्य की ऊर्जा क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने तरनतारन स्थित 540 मेगावाट के गोइंदवाल थर्मल प्लांट का अधिग्रहण किया है, जिसे अब श्री गुरु अमरदास थर्मल पावर प्लांट नाम दिया गया है। 1,100 एकड़ में फैला यह प्लांट पंजाब की आत्मनिर्भर ऊर्जा योजना की रीढ़ साबित हो रहा है।
मुख्यमंत्री मान ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ मुफ्त बिजली नहीं, बल्कि ऐसी ऊर्जा व्यवस्था बनाना है जो जनता के जीवन को आसान और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए।”
इसे भी पढ़ें- पंजाब में रोजगार का नया युग; बिना सिफारिश और बिना रिश्वत के सिर्फ मेरिट से मिली सरकारी नौकरियां
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।