ओलंपिक विजेताओं को करोड़ों की इनामी राशि, सरकारी पद और आधुनिक स्टेडियम; खेल बना आत्मगौरव का प्रतीक
पंजाब में भगवंत सिंह मान सरकार की खेल नीति ने राज्य के युवाओं में नई ऊर्जा भरी है। 'खेडां वतन पंजाब दियां' अभियान ने खेलों को जन-आंदोलन का रूप दिया है और युवाओं को नशे से दूर रखकर मैदान की ओर लौटाया है।
अब तक तीन सीजन पूरे कर चुके इस आयोजन ने हजारों युवाओं को प्रोत्साहित किया है। सरकार ने एशियन और नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले 168 खिलाड़ियों को 33.83 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी। स्वर्ण विजेताओं को 1 करोड़, रजत विजेताओं को 75 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये तक का पुरस्कार दिया गया।
पेरिस ओलंपिक में पंजाब के 19 खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें 10 हॉकी खिलाड़ी शामिल थे। कांस्य पदक जीतने पर आठ खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये और दो रिजर्व खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये की सहायता दी गई। साथ ही, पैरालंपिक की तैयारी कर रहे 22 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।
इसे भी पढे़ं- जिंदगी की ढाल बनी सड़क सुरक्षा फोर्स, पंजाब सड़क हादसों में नजर आई कमी; 45 हजार से ज्यादा बचीं जिंदगियां
खेल को करियर से जोड़ने के लिए सात खिलाड़ियों को डीएसपी और चार को पीसीएस पदों पर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही राज्य में 13,000 आधुनिक स्टेडियमों का निर्माण शुरू है, जिनमें 3,083 पर काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री मान ने कहा, 'पंजाब खेल प्रतिभाओं की धरती है। हमारी नीति का लक्ष्य हर युवा को मैदान में नई उड़ान देना है।'
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- punjab gov. official website
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।