पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में निवेश का हॉटस्पॉट बन चुका है। मार्च 2022 से अब तक राज्य को 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 4.7 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने का अनुमान है। औद्योगिक विकास और पारदर्शी नीतियों के चलते पंजाब अब देश-विदेश के निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन गया है।
राज्य में टाटा स्टील, वर्बियो, जेएसडब्ल्यू, कारगिल, वर्धमान और ओसवाल जैसी अग्रणी कंपनियों ने निवेश किया है। हाल ही में नीदरलैंड्स की कंपनी डी ह्यूज ने 150 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक पशु फ़ीड प्लांट स्थापित किया है, जिससे युवाओं के लिए रोज़गार के नए द्वार खुले हैं। इस प्लांट की 180 किलोटन वार्षिक क्षमता को भविष्य में 240 किलोटन तक बढ़ाने की योजना है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में रोजगार का नया युग; बिना सिफारिश और बिना रिश्वत के सिर्फ मेरिट से मिली सरकारी नौकरियां
सरकार ने ‘फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल’ नामक सिंगल-विंडो प्रणाली शुरू की है, जो निवेशकों को सभी औद्योगिक सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही, ‘राइट टू बिज़नेस एक्ट’ ने कारोबार शुरू करने की प्रक्रिया को और सरल बना दिया है। औद्योगिक नीति को और प्रभावी बनाने के लिए 24 सेक्टोरल कमेटियां गठित की गई हैं, जिनमें उद्योग जगत के अनुभवी लोग शामिल हैं।
मुख्यमंत्री मान का कहना है कि 'सरकार और उद्योग का मिलाजुला प्रयास ही विकास की कुंजी है।' तेजी से विकसित बुनियादी ढांचा, कुशल मानव संसाधन और निवेश-हितैषी नीतियों की बदौलत पंजाब अब न केवल भारत बल्कि विदेशी निवेशकों के लिए भी भरोसे का प्रतीक बन चुका है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में खेल बन रहे आत्मगौरव के प्रतीक: 'खेडां वतन पंजाब दियां' अभियान से युवाओं को मिल रही बड़ी पहचान
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।