
गर्मी के मौसम में जब बिजली का बिल आता है, तो अक्सर लोगों को चक्कर आने लगते हैं। लगातार बढ़ते बिजली के बिल को देखकर हर कोई सोचता है कि काश कोई ऐसा तरीका होता जिससे हर महीने पैसे भी बचते और बिजली भी मिलती रहती।इसका एक आसान और बढ़िया उपाय है सोलर पैनल। ये आपके घर की छत पर लगते हैं और सूरज की रोशनी से बिजली बनाते हैं। इन्हें लगवाने से आपका बिजली का बिल बहुत कम हो जाता है और यह हमारे पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है।
साल 2024 में भारत सरकार ने लोगों को सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना शुरू की, जिसका नाम है 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना'। इसे 'रूफटॉप सोलर योजना' भी कहते हैं। इस योजना का मकसद देश के 1 करोड़ घरों तक सोलर पैनल पहुंचाना है, ताकि हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिल सके। इसके लिए सरकार सीधे आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भी देती है, जिससे सोलर पैनल लगवाना सस्ता और आसान हो जाता है।
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' क्या है, क्या आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, और इस योजना के लिए आवेदन कैसे करते हैं।
इसे भी पढ़ें- AC चलाने के लिए कितने पावर के सोलर पैनल की होगी जरूरत? जानें खर्च से लेकर सभी जरूरी बातें

इस योजना का ऐलान साल 2024-25 के अंतरिम बजट में किया गया था। इसके बाद, 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत की थी।
इस योजना का मुख्य मकसद देश के 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाना और उनके बिजली के बिल को कम करना है। सरकार इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देती है। अच्छी बात यह है कि यह सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में आती है। इसके अलावा, आप कम ब्याज दर पर बैंक से लोन लेकर भी सोलर पैनल लगवा सकते हैं। सरकार सोलर पैनल की कुल लागत का लगभग 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी देती है।
अगर आप अपने घर की छत पर इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा।
अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो सरकार अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल पर इस तरह सब्सिडी देती है।
इसे भी पढ़ें- जानें,बारिश के दौरान कैसे चार्ज होता है सोलर पैनल?

अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं और अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।