herzindagi
roshan punjab scheme to revolutionize electricity supply in the state

‘रोशन पंजाब’ योजना से 24 घंटे होगी आपूर्ति, राज्य में नहीं होगी बिजली कटौती की परेशानी

बिजली की निर्बाध आपूर्ति किसी भी राज्य की प्रगति के लिए रीढ़ की हड्डी होती है। 'रोशन पंजाब' योजना के जरिए, भगवंत मान सरकार पंजाब के हर घर और खेत तक 24 घंटे विश्वसनीय और सस्ती बिजली पहुंचाकर, राज्य की औद्योगिक और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही है।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 17:39 IST

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने बिजली क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन लाते हुए ‘रोशन पंजाब योजना’ शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य अगले वर्ष तक पंजाब को 24 घंटे सस्ती और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री मान ने कहा, यह योजना केवल बिजली नहीं, बल्कि पंजाब के उजाले और प्रगति का प्रतीक है।

राज्य सरकार ने इस योजना में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है — जो अब तक का सबसे बड़ा पावर सेक्टर निवेश है। बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा और पंजाब पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के चेयरमैन अजय कुमार सिन्हा इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं।

roshan punjab scheme to revolutionize electricity supply in the state2

सरकार ने गोइंदवाल साहिब स्थित जीवीके थर्मल प्लांट को अधिग्रहित कर अपने नियंत्रण में लिया है, जिससे बिजली उत्पादन राज्य के हाथों में आ गया है। पच्छवाड़ा खदान से दीर्घकालिक कोयला आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गई है ताकि उत्पादन निर्बाध रहे।

इसे भी पढे़ं- पंजाब में ‘डिजिटल लाइब्रेरी मिशन’ ला रहा है हर गांव में शिक्षा की नई सुबह, बच्चों में जाग रही नई उम्मीद

bhagwant

‘रोशन पंजाब’ के तहत पूरे राज्य में नए सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइनों और वोल्टेज सुधार परियोजनाओं पर काम चल रहा है। 13 नगर निगमों में पीएसपीसीएल ने ढीले तार, खुले मीटर बॉक्स और पुरानी लाइनों को दुरुस्त करने का अभियान शुरू किया है। मोहाली में 180 सीटों वाला अत्याधुनिक कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 1912 हेल्पलाइन को और अधिक प्रभावी बना रहा है।

इसे भी पढे़ं- जंग नशे के खिलाफ: पंजाब की निर्णायक लड़ाई, अब तक 31 हजार से अधिक गिरफ्तारियां

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।