Footwear Organizing Tips: महिलाएं आजकल अपने ड्रेस के साथ जितने अप-टू-डेट रहती हैं, उतनी ही फुटवियर में भी दिलचस्पी रखती हैं। अपने आउटफिट के अनुसार शूज और सैंडल का एक से बढ़कर एक कलेक्शन भी रखती हैं। ऐसे में, फुटवियर के रखरखाव को लेकर कुछ चैलेंजेस भी उनके सामने आते हैं। दरअसल, मैचिंग ड्रेस के साथ मैचिंग शूज के इस ट्रेंड ने घर में जूते-चप्पल रखने की जगह को कम कर दिया है। यही दिक्कत अगर आपके साथ भी हो रहीं है तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताएंगे कम स्पेस में ज्यादा से ज्यादा फुटवियर आप कैसे रख सकती हैं।
आपके घर में अगर जगह की कमी हो रही है तो आ घर के एक कोने में जूते-चप्पल का स्टैंड लगा सकती हैं। इससे रूम के बाकी एरिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आपका फुटवियर भी अच्छे से कोने में पड़ा रहेगा। साथ ही, इसके गुम होने की समस्या भी नहीं होगी।
जगह की कमी के कारण अगर आपको भी अपने फुटवियर के रखरखाव में दिक्कत आ रही हैं, तो आप अपने टेबल की मदद ले सकती हैं। आप चाहें तो टेबल के नीचे रैक बनवा सकती हैं और यहां काम इस्तेमाल वाले जूते-चप्पल को आप रख सकती हैं।
अगर आपके फुटवियर घर में यू ही बिखरे रहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक क्लोसेट बनवाने की जरूरत है। अपने रूम के एक दीवार के पास शूज रखने का एक रैक बनवाएं। इसके बाद अपने फुटवियर को पैटर्न के अनुसार रखें। जैसे- सारी हिल्स एक जगह, फॉर्मल शूज एक साथ और सैंडल को अलग सेक्शन में रख सकती हैं। इससे फायदा ये होगा कि आपका फुटवियर इधर-उधर बिखरा भी नहीं रहेगा और ढूंढने में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।(किचन प्लानिंग करते वक्त ध्यान रखें ये बातें)
इसे भी पढ़ें- इन आसान तरीकों से करें लकड़ी की अलमारी को साफ
अगर आपके घर में जूते-चप्पल रखने की जगहें कम पड़ रही है, तो आप इसके लिए घर के दीवारों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो प्लाईवुड से दीवारों पर रैक बनवा सकती हैं। फिर यहां अपने सारे फुट वियर को आराम से एडजस्ट कर सकती हैं।(इन तरीकों से अपने वार्डरोब को करें आर्गेनाइज)
इसे भी पढ़ें- कम जगह में ज्यादा सामान रखने के हैक्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।