ऑफिस में हम सभी अक्सर सिर्फ अपने काम ही नहीं, बल्कि लुक को लेकर भी काफी कॉन्शियस रहते हैं। ऑफिस में अक्सर हम एथनिक और वेस्टर्न वियर दोनों ही पहनना पसंद करते हैं। ऑफिस लुक में अधिकतर जींस को स्टाइल किया जाता है, लेकिन प्रोफेशनल लुक में स्ट्रेट फिट या स्किनी जींस पहनना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो बूटकट जींस को भी अपने ऑफिस लुक का हिस्सा बना सकती हैं। बूटकट जींस ना केवल काफी कंफर्टेबल होती है, बल्कि हल्की-सी फ्लेयर के साथ आपकी बॉडी को एक बैलेंस्ड लुक देती है। अगर आप ऑफिस में बूटकट जींस को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आप इसके साथ शर्ट और ब्लेजर को पेयर कर सकती हैं।
अपने आउटफिट के साथ-साथ आपको अपेन फुटवियर पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। चूंकि, बूटकट जींस का हेम थोड़ा चौड़ा होता है, इसलिए हर तरह के फुटवियर इसके साथ अच्छे नहीं लगते। बूटकट जींस के साथ अगर आप गलत फुटवियर पहनती हैं तो ऐसे में आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फुटवियर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ऑफिस में बूटकट जींस के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं-
अगर आप ऑफिस में बूटकट जींस पहन रही हैं तो उसके साथ ब्लॉक हील्स पहनना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। चूंकि, बूटकट जीन्स का हेम फ्लेयर होता है, तो ऐसे में ब्लॉक हील्स पहनकर आप एक बैलेंस्ड लुक क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही साथ, ब्लॉक हील्स अधिक कंफर्टेबल होती है, तो आप पूरा दिन ऑफिस में आसानी से काम कर सकती हैं। ब्लॉक हील्स आपको एक प्रोफेशनल लुक भी देती हैं। कोशिश करें कि आप ब्लॉक हील्स में टैन या बेज जैसे न्यूट्रल रंग को चुनें।
ऑफिस में प्रोफेशनल लुक क्रिएट करने के लिए प्वाइंटेड-टो पम्प्स से बेहतर शायद ही कोई दूसरा ऑप्शन हो। जब आप बूटकट जींस के साथ प्वाइंटेड-टो पम्प्स पहनती हैं तो नीचे से प्वाइंटेड फ्रंट नजर आता है और यह पैरों को लंबा दिखाता है। अगर आप बूटकट जींस के साथ शर्ट, ब्लेज़र या टक-इन ब्लाउज पहन रही हैं तो उसके साथ प्वाइंटेड-टो पम्प्स अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। आप फुटवियर में क्लासिक ब्लैक, न्यूड या लाइट पेस्टल शेड्स को चुन सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- Heels Designs : इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट संग जचेंगी ये हील्स, यहां देखें डिजाइन
बूटकट जींस के साथ म्यूल्स का स्टाइल करना भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। खासतौर से, अगर आपके ऑफिस का ड्रेस कोड थोड़ा बिजनेस कैज़ुअल है, तो आप म्यूल्स पहनने पर विचार करें। ये ना केवल कंफर्टेबल होते हैं, बल्कि आपको एक मॉडर्न टच भी देंगे। बूटकट जींस के साथ प्वाइंटेड या आल्मंड-टो म्यूल्स आपको एक शार्प लुक देते हैं। अगर आप बूटकट जींस के साथ पेस्टल शर्ट्स या प्रिंटेड टॉप्स पहन रही हैं तो ऐसे में म्यूल्स को स्टाइल करने से आपके लुक को एक परफेक्ट टच मिलेगा।
यह भी पढ़ें- पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगी इस तरह की प्लेटफॉर्म हील्स, मिलेगा गॉर्जियस लुक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।